REWA : 7 फरवरी को मेधावी छात्र छात्राओं समेत 101 वरिष्ठजनों जो किया जाएंगा सम्मानित : संजय त्रिपाठी

 

REWA : 7 फरवरी को मेधावी छात्र छात्राओं समेत 101 वरिष्ठजनों जो किया जाएंगा सम्मानित : संजय त्रिपाठी

रीवा. मेधावी छात्र छात्रओं का सम्मान समारोह एंव 101 वरिष्ठजनों जो कि भिन्न समाज सेवा मे अपनी अमुल्य योगदान दे रहें है । उनका सम्मान का कार्यक्रम दिनांक 7 फरवरी 2021 समय दिन 12 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम रीवा म.प्र . मे रखा गया हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि चित्रकूट से श्री मदन गोपाल दास जी महाराज , श्री रामहृदय दास जी महाराज , श्री कृपा शंकर जी महाराज , पंडित राजेन्द्र शुक्ला जी पूर्व मंत्री एवं विद्यायक रीवा , पंडित शतेन्दु तिवारी जी विद्यायक चुरहट , पंडित श्यामलाल द्विवेदी जी विद्यायक त्योथर , पंडित गिरीश गौतम जी विद्यायक देवतालाब , पंडित के.पी. त्रिपाठी जी सेमरिया विद्यायक , पंडित केदार शुक्ला जी सीधी विद्यायक , पंडित निलाशुं चतुर्वेदी जी विद्यायक चित्रकूट , पंडित श्रीकान्त चतुर्वेदी जी , पंडित संजय त्रिपाठी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राहाम्ण समाज , प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेन्द्र मिश्रा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र मिश्रा जी , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति सावत्री तिवारी , राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष पंडित विरेन्द्र तिवारी जी , पंडित अंशुल मिश्रा जी प्रदेश सयोजक , पंडित उमेश तिवारी जी कोषाध्यक्ष , आनन्द पाठक जी , एवं समास्त राष्ट्रीय पदाधिकारी समारत महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी , युवा मोर्चा के समास्त पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहेगे । अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा आज पत्रकार वार्ता के आयोजन में बताया गया है. 


LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें 

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534

Related Topics

Latest News