मुख्यमंत्री की पहल : MP के बजट के लिए जनता से मिले 600 सुझाव, वित्त विभाग ने किया चयन

 

मुख्यमंत्री की पहल : MP के बजट के लिए जनता से मिले 600 सुझाव, वित्त विभाग ने किया चयन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश के बजट के लिए जनता से 600 सुझाव मिले हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के लिए जनता औऱ उद्योगपति व्यवसायी से सुझाव मिले हैं।

मध्‍य प्रदेश में एक हजार से अध‍िक पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही विभागीय जांच

वित्त विभाग ने 600 में से 308 सुझावों का चयन किया है। सुझावों को परीक्षण के बाद वित्त मंत्री के समक्ष पेश किया जायेगा। उसके बाद बजट में किया जाएगा शामिल।

शताब्दी एक्सप्रेस के सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ने के मामले में लोको पायलट संजय खरे निलंबित

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए राज्य का बजट किया प्रकार हो। इसे लेकर प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे थे। सरकार ने mygov पोर्टल पर आम लोगों से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए सुझाव मांगे थे। जिस पर जनता औऱ उद्योगपति व्यवसायी ने अपने सुझाव दिए है। अब शिवराज सरकार इन्ही सुझावों के आधार पर विधानसभा में बजट पेश करेगी।

Related Topics

Latest News