REWA : कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिन तक संचालित होने वाले अभियान का किया शुभारंभ

 

              REWA : कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिन तक संचालित होने वाले अभियान का किया शुभारंभ

जिले भर में पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने का अभियान आज 31 जनवरी से प्रारंभ हुआ।

जिला चिकित्सालय में विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पोलियो की दवा पिलाकर तीन दिन तक संचालित होने वाले अभियान का शुभारंभ किया। 

अतिथियों ने आम लोगों से अपील की कि पोलियो का सुरक्षा चक्र बनाये रखने के लिये अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें। प्रत्येक शिशु को पोलियो की दवा पिलाकर विकलांगता के दंश से बचा जा सकता है। 

पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. बीके अग्निहोत्री सहित डॉक्टर्स उपस्थित रहे। अभियान के प्रथम दिन जिले में बनाये गये पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के दूसरे व तीसरे दिन एक व दो फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

Related Topics

Latest News