MP : कैफे में काफी पी रही बहनों पर टिप्पणी की, भाई ने टोका तो पीटा : फिर

 

MP : कैफे में काफी पी रही बहनों पर टिप्पणी की, भाई ने टोका तो पीटा : फिर

इंदौर। शहर के नंदा नगर में रहने वाले 19 वर्षीय वैभव पुत्र सुनील शुक्ला ने बुधवार को पिंकेश शिंदे और अंकेश शिंदे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। वैभव ने पुलिस को बताया कि वह जनता गैरेज कैफे में अपनी दो बहनों के साथ काफी पीने गया था। वहां आरोपितों ने बहनों पर टिप्पणी की तो उन्हें टोका। इस बात पर वे गालियां देने लगे। गालियां देने से मना किया तो दोनों मारपीट पर उतारू हो गए और उन्होंने चाकू निकाल लिया। चाकू के पिछले हिस्से से सिर पर वार किया, जिससे वैभव शुक्ला को खून निकलने लगा। तभी बीच बचाव करने के लिए दोस्त अखिल आ पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। जाते हुए दोनों ने हत्या की धमकी दी है।

आटो रिक्शा चालक ने बस के क्लीनर को पीटा

नवलखा बस स्टैंड के पास रहने वाले आष्टा के 40 वर्षीय चंपालाल पुत्र देसीलाल विश्वकर्मा ने बुधवार को आटो रिक्शा चालक कादर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक नवलखा बस स्टैंड के पास गौरव ट्रेवल्स के सामने बस खड़ी थी। बस क्लीनर चंपालाल बस साफ करने जा रहा था, तभी आरोपित आया और बिना मतलब के मारपीट करने लगा। जमीन पर पटककर लात घूसों से पीटने लगा। इस मारपीट से चंपालाल के मुंह पर चोट लग गई। मारपीट देखकर जब लोग इकट्ठे होने लगे तो जाते हुए रिक्शा चालक कादर ने कहा कि वह जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

Related Topics

Latest News