REWA : सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण : कलेक्टर

 

REWA : सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का तत्काल करें निराकरण : कलेक्टर

रीवा । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास के बावजूद सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी नही आई है। सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, संस्थागत वित्त, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग तथा ऊर्जा विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र निराकृत किये गये हैं। इन विभागों में अभी भी एल-1 स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इन पर तत्परता से कार्रवाई करके प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करायें। निराकरण की जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराए।

प्राथमिकता से कराए कार्य

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी हैण्डपंपों तथा नल-जल योजनाओं के सुधार के कार्य प्राथमिकता से कराए। जब तक सिंचाई जारी है तब तक हैण्डपंपों का जल स्तर नीचे जाता रहेगा। जहां संभव हो वहां राइजर पाइप लगाकर हैण्डपंपों को चालू करने के प्रयास करें। आने वाली गर्मी में भी हर दिन जिले की हर बसाहट में पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 


ऊर्जा विभाग में 471 प्रकरण लंबित हैं। इनका निराकरण करायें। स्वास्थ्य विभाग में 560 शिकायतें लंबित हैं। उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा अन्य अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। शहरी विकास अभिकरण के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी विशेष प्रयास करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर ीमती इला तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News