REWA : पुलिस ने अपराधियों पर की बड़ी कार्यवाही : बाइक से कोरेक्स नशा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 
REWA : पुलिस ने अपराधियों पर की बड़ी कार्यवाही : बाइक से कोरेक्स नशा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, दर्जनों चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में अमहिया थाने के तेज तर्राट थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल जो अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही कि है, मिली जानकारी के मुताविक.. दिनांक 07.02.2021 को मुखबिर की सूचना पे थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल जो अपने थाने के बल के साथ सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के पास से 39 सीसी कोरेक्स लिए एक युवक को धर दबोचा, जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई, जिस दौरान युवक ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल में वह कोरेक्स लेकर जा रहा था वो भी चोरी की थी, एवं उसने यह भी बताया कि उसने रीवा शहर में विगत कुछ दिनों में करीब 1 दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की है, जो कि कुछ मोटरसाइकिल अमहिया थाना, सिविल लाइन थाना, कुछ सिटी कोतवाली, कुछ समान थाना, एवं कुछ रायपुर थाना क्षेत्र मे चोरी की थीं, जिस मामलें पर अमहिया थाना पुलिस ने 2 दिन कड़ी मेहनत करते हुए रीवा एवं सतना जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी कि दर्जन भर मोटरसायकल बरामद करने मे बड़ी सफलता हासिल कि है,

पकडे गए आरोपी 
अनुराग कुमार गौतम उर्फ राहुल /पिता सुरेश कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी जुडमानिया थाना अमरपाटन जिला सतना जिसके कब्जे से जप्त मसरूका : 12 नग मोटर सायकलें (कीमत 5,50,000 रुपये),  39 नग कोरेक्स सिरप (कीमती 7800 रुपये)..

कार्यवाही टीम मे महत्वपूण भूमिका 
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप. निरीक्षक ऋषभ सिंह प्रधान आर. रोहाणी वर्मा, आर. पीयूष मिश्र,स्यामलाल पाठक, मकरध्वज तिवारी, विक्रम वर्मा, सैनिक पारस नाथ, एवं योगेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Topics

Latest News