MP : रीवा समेत 24 घंटे के भीतर कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

 

  MP : रीवा समेत 24 घंटे के भीतर कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

खरगोन: पिछले तीन दिनों से हुए मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। व​हीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। बताया जा रहा है कि आज भी खरगोन जिले के भगवानपुरा के बागदरा क्षेत्र में ओले गिरे हैं, जिससे खेतों में किसानों की रखी गेंहू की फसलें भीग गई। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

सीधी घटना : बाणसागर नहर में दर्दनाक बस हादसे के बाद आज से पूरे MP में सख्त जांच अभियान

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आगामी 24 घंटे कै भीतर जबलपुर, होशंगाबाद, खण्डवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, रीवा सतना और अनूपपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है।

Related Topics

Latest News