MP : रीवा की अंजू को मिला था गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में शामिल होने का गौरव

 

MP : रीवा की अंजू को मिला था गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में शामिल होने का गौरव

रीवा। गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र की अस्मिता और विकास को प्रदर्शित करने वाला गौरवमयी समारोह है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर आकर्षक परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। सेना, अर्द्धसैनिक बल तथा एनसीसी के कैडेट राजपथ की परेड में शामिल होने का सपना देखते हैं। रीवा में एनसीसी अण्डर आफीसर अंजू पटेल ने भी यह सपना देखा। वर्ष 2021 की गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी कैडेटस के रूप में राष्ट्रीय परेड में शामिल होकर अंजू ने अपना सपना पूरा किया। साथ ही पूरे विंध्य और पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया।

बचपन से ही थी एनसीसी में रुचि

अंजू पटेल ने बताया कि उनका परिवार रीवा में द्वारिका नगर में रहता है। वे मूल रूप से रीवा जिले के गौराद्वारी गांव की निवासी हैं। उनके पिता जगजीवनलाल पटेल पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। अंजू ने बताया कि स्कूल से ही उन्हें एनसीसी में रूचि थी। वे भारतीय सेना में शामिल होना चाहती हैं। इसलिये उन्होंने ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में बीएससी में प्रवेश लेने के बाद एनसीसी में भी प्रवेश लिया। कई चरणों की कठिन परीक्षा के बाद राज्य स्तर पर कैडेट के रूप में चुनी गईं। इसके बाद फिर कुछ परीक्षाओं तथा कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद राष्ट्रीय परेड के लिए चुनाव हुआ। राष्ट्रीय परेड में शामिल होना गौरवमयी क्षण रहा। अंजू ने बताया कि एनसीसी प्रत्येक छात्रा को ज्वाइन करनी चाहिए। एनसीसी से अनुशासन के साथ-साथ आत्मरक्षा और आत्मविर्श्वास प्राप्त होता है। जागरूक नागरिक बनने के लिये इन गुणों की सबको आवश्यकता है।

Related Topics

Latest News