SIDHI UPDATE : बाणसागर नहर में गिरी बस को क्रेन के जरिये निकाला गया बाहर, अब तक 4 के शव निकाले गए बाहर , SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

 

SIDHI UPDATE : बाणसागर नहर में गिरी बस को क्रेन के जरिये निकाला गया बाहर, अब तक 4 के शव निकाले गए बाहर , SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 4 के शव नहर से निकाले गए हैं। 7 यात्रियों को बचाया गया है। बस में 54 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। बस सीधी से सतना जा रही थी।

SIDHI UPDATE : बाणसागर नहर में गिरी बस को क्रेन के जरिये निकाला गया बाहर, अब तक 4 के शव निकाले गए बाहर , SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम क्रेन की मदद से बस को नहर से निकालने की कोशिश कर रही है।

जाम लगा तो ड्राइवर सड़क से संकरे रास्ते पर ले आया बस

पुलिस के मुताबिक, बस की क्षमता 32 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए थे। सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा था और इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। झांसी से रांची के जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है। यहां जगह-जगह सड़क खराब और अधूरी है। इस वजह से यहां आए दिन जाम की स्थिति रहती है।

SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

​​​​​​​च्क़्ङक़ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। बस को क्रेन से बाहर निकाला जा रहा है। गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही थी। आशंका है कि तेज बहाव के चलते लोग घटना स्थल से काफी दूर बह गए होंगे। ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News