REWA : जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कमिश्नर राजेश कुमार जैन को दी गई भावभीनी विदाई

 

REWA : जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कमिश्नर राजेश कुमार जैन को दी गई भावभीनी विदाई

रीवा संभाग के कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन के शासकीय सेवा की अधिवार्षिकी पूरी करने के उपरांत सेवा निवृत्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

REWA : जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कमिश्नर राजेश कुमार जैन को दी गई भावभीनी विदाई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि रीवा संभाग का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। वह यहाँ से बहुत सारी सुखद यादें लेकर जा रहे हैं। रीवा संभाग विद्वानों का स्थल है। यहां के लोग जागरूक व जानकार हैं जो अपना पक्ष बहुत अच्छी तरह से रखते हैं। उन्हें रीवा में बहुत कुछ सीखने का भी अवसर मिला। श्री जैन ने कहा कि रीवा में पदस्थ अधिकारियों को यहाँ से काफी कुछ सीखना चाहिये जो उनके आगामी सेवाकाल में उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में कलेक्टर इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में कार्य संस्कृति को दिशा व दशा देने का कार्य किया गया है। जिले में आम लोगों के कार्य सकारात्मकता, सहजता, कर्मठता, व विनम्रता के साथ हो रहे हैं और रीवा संभाग प्रदेश में हर योजनाओं व कार्यक्रमों में अग्रणी स्थान हासिल कर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का उन्हें दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

REWA : जिला प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त कमिश्नर राजेश कुमार जैन को दी गई भावभीनी विदाई

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा ने कहा कि कमिश्नर श्री जैन ने बिना किसी तनाव के कार्य किया। उनके अनुभवों का लाभ संभाग के अधिकारियों को मिलेगा जिसका अनुसरण कर वह अपने दायित्वों का अच्छे से ढंग से निर्वहन कर पायेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की लोकप्रियता उसके स्वभाव को दर्शाती है। 

कमिश्नर श्री जैन अच्छे नेतृत्वकर्ता रहे हैं। उन्होंने पूरी सकारात्मकता व प्रसन्नता से सभी को साथ लेकर प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जो अनुकरणीय है। श्री जैन सादगी, सहजता व सरलता की प्रतिमूर्ति हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमिश्नर श्री जैन अपने अधीनस्थों को साथ लेकर चलते थे व सभी को प्रोत्साहित भी करते रहे हैं। उनकी सोच सकारात्मक है जिसका परिणाम है कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर पाये। श्री जैन सुलझे हुए व जानकार अधिकारी हैं उनसे संभाग के अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंनेे श्री जैन के आगामी सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि वह सपरिवार स्वस्थ व प्रसन्न रहें। 

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने अपने मित्र श्री जैन के साथ पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि इनकी याददाश्त बहुत अच्छी है। वह सहज व सकारात्मक सोच के अधिकारी रहे हैं। आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने कहा कि श्री जैन से प्रशानिक अनुभवों की सीख मिली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि कमिश्नर श्री जैन से मिलकर काफी समस्यायें आसानी से हल हो जाती थीं। वह कुशल प्रशासक थे। 

इससे पूर्व गुढ़ एसडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। विदाई समारोह में समारोह सेवानिवृत्त कमिश्नर श्री जैन व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अमिता जैन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायिक सेवा के न्यायाधीशगण सहित पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, अपर कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, जिला प्रशासन के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा कमिश्नर श्री जैन के पुत्रों उद्धव जैन व दिव्यांशु जैन तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक संचालक श्री सीएल सोनी ने किया तथा संयुक्त कलेक्टर केपी पाण्डेय के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Topics

Latest News