REWA : बोदाबाग तालाब में 11वी के छात्र की डूबने से हुई मौत; स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने निकलवाया छात्र का शव
Facebook
Telegram
रीवा। विश्वविधालय थाना अन्तर्गत बोदाबाग तालाब में छात्र हर्ष उर्मलिया नेहरू नगर का निवासी पिता ओंकार उर्मलिया उम्र 17 वर्ष तिलखन हाऊस अरूण नगर मे किराये से रहता था वह सतना उमरी का रहने वाला था रीवा मे किराये से मकान लेकर गायत्री स्कूल मे पढता था तथा आज बोदाबाग तालाब में गया था जहा गहरा पानी के कारण छात्र डूब गया।
अचानक डूबने की खबर सुन आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया जहाँ लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
जिसपर मौके पर पहुँचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी शिवपूजन सिंह बिसेन द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से काफी मशक्कत के बाद छात्र का शव तालाब से निकलवाया गया व पुलिस प्रशासन द्वारा पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गाधी अस्पताल रीवा भेज दिया गया है.
Post a Comment