SATNA : अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा : एक करोड़ का गांजा व माल जब्त लेकिन बड़ी मछली अब भी दूर

 

            SATNA : अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा : एक करोड़ का गांजा व माल जब्त लेकिन बड़ी मछली अब भी दूर

सतना। बीते दिनों गांजा तस्कर के अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्य को जसो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को खुलासा किया। दो दिन चली पूछताछ के बात जो जानकारी सामने आई उसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों से 431 किलो गांजा एक लोडर वाहन, एक कार, 20 क्विंटल आलू बरामद किया गया है जिसकी कीमती 01 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपये है। पुलिस द्वारा गैंग के मास्टरमाइंड जो कि देवेंद्र नगर पन्नाा निवासी संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया जाना बताया जा रहा है।

जबकि इस गांजा किसके लिए ले जाया जा रहा था और इसका सबसे बड़ा तस्कर कौन है यह अभी भी पहली बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के अनुसार यह एक बड़ा तस्कर गिरोह है जिसकी जड़ें कई बड़े तस्करों तक ले जा सकती हैं जिसकी जांच चल रही है। गिरफ्तार गांजा तस्कर गैंग सतना, रीवा पन्नाा एवं कटनी जिलों में सक्रिय थे जो लम्बे समय से मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे। इस तस्करी में अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा का नाम भी आ रहा है जो कि जेल में बंद है लेकिन पुलिस इस मामले में इसका हाथ अब तक सामने आने से मना कर रही है।

पन्ना पवई मार्ग से सजो पहुंचाई जा रही थी खेप

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिलों मे नारकोटिक्स पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गतिविधियों की सीधी निगरानी प्रभावी ढंग से की जा रही है तथा तस्करी के इस नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। सतना से गुजर रहे आलू के साथ गांजा की सूचना सूत्रों के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक रीवा ोन रीवा को प्राप्त हुई थी। 

यह बड़ी खेप एक वाहन से पन्नाा पवई मार्ग से होकर जसो थाना में पहुंचाई जा रही थी जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन एमपी 35 जी ए 1048 एवं दो कार क्रमांक एमपी 35 सीए 3311 को चेक किया गया। दोनों वाहनों से लगभग 431 किलोग्राम गांजा एवं आलू 20 क्विंटल घटनास्थल से जब्त किया गया।

 इस दौरान चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें संजीत विश्वास पिता चंदन विश्वास निवासी 05 मिलों निगंज पवई पन्नाा, राजकुमार सेन पिता कार्तिक सेन निवासी 02, 46 शास्त्री नगर बंगाली कालोनी नील गंगा उज्जैन, संदीप तिवारी उर्फ अमित तिवारी पिता सूरज तिवारी उम्र 42 साल निवासी देवेन्द्र नगर, पन्नाा व पवन पाल पिता हल्के निवासी वसई मोटवा कोतवाली पन्नाा को गिरफ्तार किया गया। 

कार्रवाई के दौरान आरोपित लाल मणि जैसवाल पिता दत्ती जैसवाल निवासी हरदी थाना गुड़ जिला रीवा का एवं आरोपित नीरज तिवारी निवासी सहलवारा गुन्नाौर पन्नाा पांच बोरी गांजा रखकर इंडिगो कार क्रमांक एमपी 33 सी 2311 से पुलिस की घेराबंदी से मौके से भाग निकले जिन्हें प्रकरण मे आरोपित बनाया गया है, जिनकी पता तलाशी लगातार की जा रही है।

Related Topics

Latest News