REWA : बुजुर्ग कामता प्रसाद ने उत्साह से लगवाया कोरोना का टीका "खुशियों की दास्तां"

 

REWA : बुजुर्ग कामता प्रसाद ने उत्साह से लगवाया कोरोना का टीका "खुशियों की दास्तां"

रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। इस चरण में 60 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीके लगाये जा रहे हैं। साथ ही 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों को भी कोरोना के टीके लग रहे हैं। मेडिकल कालेज में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। इनमें शामिल 78 वर्षीय बुजुर्ग कामता प्रसाद विश्वकर्मा ने उत्साह के साथ टीका लगवाया। वे रीवा शहर के समान मोहल्ले में नया बस स्टैण्ड के पास रहते हैं।

विश्वविद्यालय में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी इंजीनियर कृष्ण मोहन त्रिपाठी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

कोरोना का टीका लगवाने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कामता प्रसाद ने कहा कि कोरोना का टीका लगने से अब हम पूरी तरह से निÏश्चत हो गये हैं। कोरोना संकट काल में घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था। हमेशा मास्क लगाये रहने के बावजूद कोरोना से संक्रमण का डर सताता रहता था। लेकिन सरकार ने नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण की सुविधा देकर सारी चिंतायें दूर कर दी है। मैंने स्वयं टीका लगवा लिया है। अपने मोहल्ले के सभी बुजुर्गों को मैं टीका लगवाने के लिये प्रेरित करूंगा। कोरोना का टीका लगने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।

Related Topics

Latest News