REWA : इंडिगो कार में गांजा भरकर उड़ीसा से हनुमना में करने वाले थे गांजा की सप्लाई, पुलिस को देखते ही कार छोड़ भागे आरोपी : कुल 8 लाख का मसरूका जब्त

 

    REWA : इंडिगो कार में गांजा भरकर उड़ीसा से हनुमना में करने वाले थे गांजा की सप्लाई, पुलिस को देखते ही कार छोड़ भागे आरोपी : कुल 8 लाख का मसरूका जब्त

रीवा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज रीवा  उमेश जोगा एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा  अनील सिहं कुशवाह के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा राकेश कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री बिजय डाबर के मार्ग दर्शन मे  एसडीओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी हनुमना उपनिरी.शैल यादव एवं स्टाफ द्वारा पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण

आज सुबह करीबन 03.00 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बहेरा डाबर तरफ से पिपराही होते हुये कार मे कुछ आरोपी गांजे की बड़ी खेप लेकर हनुमना आने वाले है मुखविर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर रेड कार्यवाही हेतु मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी हनुमना उपनिरी. शैल यादव हमराह स्टाफ एवं  पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा पिपराही घाटी थाना हनुमना मे रेड कार्यवाही के दौरान टाटा इंडिगो कार क्रमांक MH14CX7165 मिली कार में सवार आरोपी मौके से अन्धेरे एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग गये टाटा इंडिगो कार की डिग्गी से कुल 41 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं फरार आरोपियो एवं टाटा इंडिगो कार क्रमांक MH14CX 7165 के वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना हनुमना मे अपराध क्रमांक 82/21 धारा 8/20 बी , 25 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणो की पता तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा ।

आरोपियों में अशोक मिश्रा पिता केदार मिश्रा निवासी रहतरा रीवा 2- विनोद पटेल उर्फ डाक्टर निवासी टिकुरा टोल दुबगवां थाना हनुमना 3- विश्वजीत पटेल पिता विनोद पटेल उर्फ डाक्टर निवासी टिकुरा दुबगवां थाना हनुमना 4- एक अज्ञात बताया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हनुमना उपनिरी.शैल यादव , उपनिरी.संजीवनी राजपूत , सउनि सन्तोष सिंह चौहान , प्रआर .रामाश्रय वर्मा आरक्षक अशोक सिंह , अखिल सिंह ,  मनीष सिंह , निवास सिह , धर्मराज प्रजापति ,  वरूण वाडिवा , श्रीनाथ सिंह , लखन पटेल शामिल है।

Related Topics

Latest News