SBI Home Loan पर ब्याज और घटा, अब 6.7%, प्रोसेसिंग फीस भी जीरो

 

SBI Home Loan पर ब्याज और घटा, अब 6.7%, प्रोसेसिंग फीस भी जीरो

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बढ़ती महंगाई के दौर में आम आदमी को राहत दी है। SBI ने अपने होम लोन पर ब्याज दरें और कम कर दी हैं। SBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक, SBI ने होम लोन पर ब्याज में छूट की सीमा को 0.70 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इस तरह अब SBI की होम लोन दर 6.70 फीसदी पर आ गई है। यह अब तक की सबसे कम दर है। साथ ही बैंक ने प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी की छूट को जारी रखा है। SBI के मुताबिक, यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक के लिए है। हालांकि ब्याज में यह छूट, लोन की राशि और कर्ज लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा। बैंक का मानना है कि जो लोग समय पर भुगतान करते हैं, उन्हें बेहतर रेट पर लोन उपलब्ध कराना अहम है।

2 लाख 40 हजार करोड़ रु का होगा प्रदेश का बजट : लाखों कर्मचारियों को एक साथ मिलेगी दो वेतनवृद्धि

बैंक के मुताबिक, 75 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए यह ब्याज दर तय की गई है। इससे ऊपर के लोन के लिए 6.75 फीसदी ब्याज लगेगा। बता दें, हाल के दिनों में SBI ने होम लोने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी हैं। मसलन, बैंक के आधिकारिक Yono App के जरिए घर बैठे होम लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस ऐप से लोन का आवेदन करने पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की छूट मिलती है। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले बैंक महिला लेनदारों को 0.05 फीसद की छूट की पेशकश कर रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा मोर्टगेज लेंडर भी है। बैंक अब तक 5 लाख करोड़ लोगों को होमलोन दे चुका है।

होम लोन की ब्याज दरें 2021

कोटक महिंद्रा बैंक 6.75%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.80%

पंजाब नेश्नल बैंक 6.80%

बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85%

बैंक ऑफ इंडिया 6.85%

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.85%

एक्सिस बैंक 6.90%

बजाज फिनसर्व 6.90%

केनरा बैंक 6.90%

HDFC बैंक 6.80%

ICICI बैंक 6.90%

LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90%

पंजाब एंड सिंध बैंक 6.90%

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.80%

टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस 6.90%

यूको बैंक 6.90% ₹ 659 लोन राशि का 0.5%

IDBI बैंक 6.90%

IDFC फर्स्ट बैंक 7.00%

इंडियन ओवरसीज़ बैंक 7.05%

PNB हाउसिंग फाइनेंस 7.55%

फेडरल बैंक 7.65%

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 7.99%

फुलटर्न गृहशक्ति 7.99%

कर्नाटक बैंक 8.07%

IIFL 8.45%

DHFL 8.75%

यस बैंक 8.95%

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.99%

आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 9.00%

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड 12.00%

Related Topics

Latest News