MP : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राजधानी सहित इस शहर में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

 

               MP : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राजधानी सहित इस शहर में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर बताया है कि इंदौर में 6 कोरोना रोगियों में यूके स्टेन का पता चला है। कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी रहने पर सरकार 2 दिन बाद इंदौर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने पर शिवराज सरकार विचार कर सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, सदन की कार्यवाही नियम, प्रक्रिया और पंरपरा से ही चलेगी, मैं अपने लिए खुद चुनौती हूं

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामले 400 के पार आए है। वहीं भोपाल में भी संक्रमितों की संख्या पांच दिन बाद 100 पार पहुंच गई है। बैतूल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

एक आशिक ऐसा भी! गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने उसी के घर में डाल दिया डाका, जानिए पूरा मामला

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 440 नए मामले सामने आए। 228 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के नए मामले में इंदौर अभी टॉप पर चल रहा है। इंदौर में 162 और भोपाल में 111 नए संक्रमित मिले हैं। बता दें बुधवार को 50 दिनों के बाद कोरोना के 417 नए मामले सामने आए थे।

Related Topics

Latest News