'नाइट कर्फ्यू' को लेकर बोले पीसी शर्मा, रात में कोरोना को दिखता नहीं? कादर खान हो जाता है क्या? 8 बजे बंद हो शराब दुकानें

 

        'नाइट कर्फ्यू' को लेकर बोले पीसी शर्मा, रात में कोरोना को दिखता नहीं? कादर खान हो जाता है क्या? 8 बजे बंद हो शराब दुकानें

भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में नाईट कर्फ्यू लगाने से क्या होगा? क्या रात में कोरोना को दिखता नहीं है? कोरोना कादर खान हो जाता है क्या?

होम लोन पर अभी सबसे कम ब्याज दर, अपना घर लेना हुआ और भी आसान : पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पाबंदियां कम की इसलिए केस बढ़ रहे हैं, बीजेपी ने कई आयोजन किए, बड़े-बड़े आयोजनों को अनुमति दी गई, नाईट कर्फ्यू लगे तो शराब की दुकानें भी 8 बजे बंद होनी चाहिए।

एक अप्रैल से मध्यप्रदेश में शुरू होगी गेंहू खरीदी, 30 मार्च से किसानों को आएंगे SMS

बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही है, इसके साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती है। इसे लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर ही पाबंदियां हटाने का आरोप लगा रही है।

Related Topics

Latest News