MP : रीवा से जबलपुर दो ट्रेनों को चलाने की मिली अनुमति : 9 मार्च से दौड़ सकती है जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन

 

MP : रीवा से जबलपुर दो ट्रेनों को चलाने की मिली अनुमति : 9 मार्च से दौड़ सकती है जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन

जबलपुर। जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच चलने वाली नई ट्रेन की शुरुआत नौ मार्च से हो सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से वर्चुअल उद्घाटन कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसको लेकर रेल मंत्रालय से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। जबलपुर गोंदिया के बीच बिछी नई रेल लाइन में जबलपुर और रीवा से दो ट्रेनों को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी थी लेकिन ऐन समय में जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच शुरू होने जा रही ट्रेन का उद्घाटन किसी कारण से रोक दिया गया। वहीं रीवा से इतवारी नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को समय पर हरीझंडी दिखा दी गई। अब जबलपुर-चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) के बीच चलने वाली ट्रेन के लिए तारीख तय होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि रेलवे के अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन भीतर ही भीतर उन्होंने भी तैयार शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा शुरू कर दी गई है।

MP में 10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता, सभी कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद होगा निर्णय

यह होगी नई ट्रेन की समय सारिणी: जबलपुर से चांदाफोर्ट जो कि बल्लारशाह से 10 किलीमीटर की दूरी पर है, वहां के लिए नई यात्री गाड़ी में 16 डिब्बे रहेंगे, यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 05:15 बजे चलकर 5:22 बजे मदन महल, 08:45 बजे नैनपुर, 10:30 बजे गोंदिया होकर 13:50 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन चांदा फोर्ट से 14:50 बजे चलकर उक्त मार्ग से रात 23:25 बजे जबलपुर आएगी। ये ट्रेन जबलपुर से मदन महल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, होकर गंतव्य को जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News