REWA : रूरबन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में किया जाए : कलेक्टर

 

         REWA : रूरबन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में किया जाए : कलेक्टर

रीवा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रूरबन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्या के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रूरबन मिशन के अंतर्गत गौरी क्लस्टर में आने वाले ग्रामों में अधोसंरचना एवं विकास कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर ग्रामों का विकास होगा। अतथ निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के अंदर किया जाए। कलेक्टर ने ग्रामों में पेयजल सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृत नलकूप एवं पेयजल टंकियों का निर्माण न करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मऊगंज के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने एवं कार्यपालन यंत्री की विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, परियोजना अधिकारी संजय सिंह सहित सरपंच, सचिव व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आदर्श आंगनवाड़ी

कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण आदर्श आंगनवाड़ी की तरह किया जाए। प्रत्येक आंगनवाड़ी भवन में बच्च्‌ाों के लिए झूला, फिसल पट्टी एवं टाइल्स लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण के समय पानी निकलने के लिए सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में से एक आदर्श उचित मूल्य की दुकान का निर्माण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि गौरी क्लस्टर में स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करें। कोई भी निर्माण एजेंसी अधोसंरचना के निर्माण कार्यों में लापरवाही न बरते अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को गंभीरतापूर्वक किया जाए।

Related Topics

Latest News