REWA : डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश मोनू सिंह PTS समेत अन्य आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

 
REWA : डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश मोनू सिंह PTS समेत अन्य आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देश पर सीएसपी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा कुख्यात अपराधी मोनू पीटीएस ,विजय सिंह मझियार सहित डकैती की योजना बनाते कुख्यात आरोपी मोनू सिंह पीटीएस समेत 5 आरोपी गिरफ्तार। 

घटना का विवरण 

दिनांक 06/03/2021 को मुखबिर की सूचना मिली कि अर्जुन नगर ग्राउण्ड के पास सूनसान जगह में चार पाँच व्यक्ति घातक हथियार लेकर एक जगह एकत्रित होकर बैठे है जो किसी गंभीर घटना,लूटपाट को घटित करने की योजना बना रहे है उक्त सूचना पर हमराही स्टाफ द्वारा तस्दीक हेतु गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान अर्जुन नगर ग्राउण्ड पहुंचकर शासकीय वाहन को ग्राउण्ड से कुछ दूर पर खड़ा कर हमराही स्टाफ के साथ ग्राउण्ड मे चारो तरफ से घेराबंदी करते हुये दबे पांव चल रही थी उसी बीच ग्राउण्ड के एक किनारे सूनसान जगह से कुछ लोगो की आपस में धीरे धीरे बात करने की आवाज सुनाई दी जो आपस मे बात कर रहे थे की थोड़ा समय और बीत जाये तो आज किसी सिन्धी के घर या पी.टी.एस वाले पेट्रोल पम्प पर डकैती डालते है। 

हमराह बल एवं गावहानो की मदद से उक्त लोगो की घेराबंदी किया तो उक्त सभी पुलिस बल की आहट सुनकर लुकने छिपने एवं भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ एवं गवाहानो की मदद से घेराबंदी कर पाँच आरोपियो को घातक हथियार सहित पकडा गया उक्त आरोपियों से घातक हथियार रखने एवं वहाँ पर एकत्रित होने के संबंध में पूछताछ की गई तथा वैध कागजात की मांग की गई किन्तु आरोपियो द्वारा एकत्रित होने के संबंध में कोई समाधान कारक कारण नही बताया गया ना ही कोई वैध कागजात/लायसेंस प्रस्तुत किया गया जो आरोपियो के विरुद्ध थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 87/21 धारा 399,402 ता.हि. का कायम किया जाकर बाद गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है 

गिरफ्तार आरोपी

(1) राहुल गोस्वामी पिता भरतलाल गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा

(2) ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पिता अरूणेन्द्र सिंह उर्फ ए.के. सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी व्यंकट बटालियन के सामने पी.टी.एस.रोड रीवा थाना अमहिया रीवा, 

(3) अरूण तिवारी पिता हनुमान प्रसाद तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा, (4) विजय सिंह पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी खैर मझियार थाना बैकुण्ठपुर रीवा,

(5) रिजवान खांन पिता अब्दुल खालिक उम्र 17 वर्ष 10 माह निवासी बड़ी दरगाह रीवा

जप्त मशरूका

जामा तल लोहे का धारदार बकानूमा चाकू , एक लोहे का देशी कट्टा, एक   लोहे की पाइप,एक लोहे की धारदार तलवार एक धारदार बकानूमा चाकू जप्त किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका : 

थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप निरीक्षक किरण  काबले, आर.520 विक्रम वर्मा,आर.515 श्यामलाल पाठक,आर.873 मकरध्वज तिवारी,आर.595 अजय चौधरी,आर.577 पियूष मिश्रा,आर.950 रहीमुद्दीन आर.25 अनूप त्रिपाठी म.आर. 60 उर्वशी पांडे सैनिक 357 पारसनाथ तिवारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.comपर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News