MP : इटारसी-प्रयागराज, सतना-मानिकपुर पैसेंजर सहित 8 ट्रेनें निरस्त : प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर और मुंबई के बीच यात्रा होगी आसान

 

MP : इटारसी-प्रयागराज, सतना-मानिकपुर पैसेंजर सहित 8 ट्रेनें निरस्त : प्रयागराज, सोलापुर, पुणे, भागलपुर और मुंबई के बीच यात्रा होगी आसान

रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें से कई ट्रेनों का संचालन जबलपुर से हाेगा। इस कारण यहां के भी यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं रेलवे ने इटारसी-प्रयागराज, सतना-मानिकपुर पैसेंजर सहित 8 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

LTT- भागलपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर-01203)

LTT से 23 और 30 अप्रैल को शाम 6 बजे रवाना होगी। अगले दिन भुसावल 01:30 बजे, इटारसी 06:20 बजे, जबलपुर 10:10 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया व जमालपुर में स्टॉपेज दिया गया है।

LTT- लखनऊ (ट्रेन नंबर-01195/01196)

LTT से ये ट्रेन 16 अप्रैल को सुबह 08:40 बजे रवाना लखनऊ के लिए रवाना हुई। ट्रेन रात 18:27 बजे खंडवा, 21:00 बजे इटारसी, रात 12:45 बजे जबलपुर, सतना 04:15 बजे, बांदा 10:15 बजे और 15:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

वहीं वापसी में 17 अप्रैल को लखनऊ से शाम 18.30 बजे रवाना होगी। 23.30 बजे बांदा, अगले दिन सुबह 05.30 बजे सतना, 08.55 बजे जबलपुर, 13.40 बजे इटारसी स्टेशन, शाम 16.17 बजे खण्डवा पहुंच कर तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे LTT पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह गाड़ी दादर, थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे-गोरखपुर-पुणे (ट्रेन नंबर-01453/01454 )

23, 30 अप्रैल को पुणे से ये स्पेशल रात 20:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन भुसावल 04:20 बजे, इटारसी 09:00 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, सतना 16:20 बजे , बांदा 22:20 बजे और अगले दिन 09:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गोरखपुर से 18, 25 व दो मई को दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बांदा रात 00:50 बजे, सतना सुबह 06:35 बजे, जबलपुर 10:00 बजे, इटारसी दोपहर 13:40 बजे और भुसावल 18:10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में आने वाली ट्रेन अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

सोलापुर-प्रयागराज-सोलापुर (ट्रेन नंबर-01315/01316 )

19, 23 व 26 को सोलापुर से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन भुसावल 11:10 बजे , इटारसी 17:20 बजे, जबलपुर 21:00 बजे, तीसरे दिन सतना 00:20 बजे और सुबह 04:25 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं वापसी में ये ट्रेन 18, 21, 25, 28 व दो मई को प्रयागराज से 06:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 09:55 बजे, जबलपुर 13:10 बजे, इटारसी 16:50 बजे एवं भुसावल 21:35 बजे पहुंच कर अगले दिन 12:00 बजे सोलापुर स्टेशन पहुंचगी। दोनों ओर ये ट्रेन पुणे, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

पनवेल-रक्सौल-पनवेल (ट्रेन नंबर-01205/01206)

पनवेल से रक़्सौल के बीच इस स्पेशल ट्रेन का संचालन एक-एक ट्रिप के लिए हो रहा है। आज 17 अप्रैल को पनवेल से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल 05:55 बजे, इटारसी 11:05 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, सतना 18:45 बजे, प्रयागराज छिवकी 22:05 बजे और तीसरे दिन 14:15 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं रक्सौल से पनवेल के लिए 19 को सुबह 05:00 बजे प्रस्थान होकर, 20:25 बजे प्रयागराज छिवकी, अगले दिन सतना 00:20 बजे, जबलपुर 03:30 बजे, इटारसी 08:10 बजे, 14:10 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचकर दूसरे दिन 21:30 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 19 सामान्य श्रेणी और 02 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, प. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर , दरभंगा एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

जबलपुर मंडल से संचालित दो सवारी गाड़ी सहित 8 निरस्त

जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 2 यात्री गाड़ियों सहित 8 यात्री गाड़ियों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश कुमार सोनी के मुताबिक इटारसी स्टेशन से जबलपुर, कटनी, सतना होकर प्रयागराज छिवकी (इलाहाबाद) जाने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 01117 और वापसी की यह गाड़ी नंबर 01118 को रेलवे ने अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इसी तरह सतना से मानिकपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल यात्री गाड़ी 05764/65 को भी रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इन दो यात्री गाफियो के साथ ही छह अन्य गाड़ियों को भी रद्द किया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News