वैक्सीन चोरी का पहला मामला : जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोवैक्सिन के 320 डोज चोरी

 

 वैक्सीन चोरी का पहला मामला : जयपुर के सरकारी अस्पताल से कोवैक्सिन के 320 डोज चोरी

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच सरकारी अस्पताल से वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। शहर के शास्त्री में स्थित कावंटिया अस्पताल से कोवैक्सिन टीके की 32 शीशियां चोरी हाे गई हैं। एक शीशी (वायल) में 10 डोज रहते हैं। इस लिहाज से कुल 320 डोज चोरी गए हैं। अस्पताल के मेल नर्स ने शास्त्री नगर थाने में वैक्सीन चोरी होने का केस दर्ज कराया है।

टीके के 320 डोज 12 अप्रैल को गुम हुए थे। इन्हें जयपुर के शास्त्री नगर में स्थित कावंटिया अस्पताल को आवंटित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, वैक्सीन 12 अप्रैल को गुम हुई थी। दो दिन बाद आज सुबह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि CMHO ऑफिस से मिली भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सिन की 32 शीशी गुम हो गई हैं। इस मामले में अस्पताल में चूक हुई है या CMHO ऑफिस से लाने के दौरान वैक्सीन गुम हुई है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

CCTV फुटेज की जांच करेगी पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच करेगी। अस्पताल के किसी कर्मचारी के इसमें शामिल होने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इधर, वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि सेंटर पर आने वाली वैक्सीन का पूरा रिकॉर्ड रहता है। इसलिए शक है कि टीके स्टोर से गायब हुए हैं। लिहाजा कोल्ड स्टोर की भी जांच की जाएगी।

वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि सेंटर पर आने वाली वैक्सीन का पूरा रिकॉर्ड रहता है। इसलिए शक है कि टीके स्टोर से गायब हुए हैं।

वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि सेंटर पर आने वाली वैक्सीन का पूरा रिकॉर्ड रहता है। इसलिए शक है कि टीके स्टोर से गायब हुए हैं।

प्रदेश में बुधवार सुबह महज 4 लाख डोज ही बचे

राजस्थान में वैक्सीन को लेकर पहले ही किल्लत चल रही है। प्रदेश में बुधवार सुबह तक करीब 4 लाख डोज ही उपलब्ध थीं। हालांकि, देर शाम तक 2 लाख डोज और आने की संभावना जताई गई है।

Related Topics

Latest News