REWA : रीवा पहुंची 37 हजार वैक्सीनेशन की डोज, 18 केन्द्रों में 8600 का लक्ष्य

 

REWA : रीवा पहुंची 37 हजार वैक्सीनेशन की डोज, 18 केन्द्रों में 8600 का लक्ष्य

रीवा। कोरोना का कहर झेल रहे रीवा जिले को 37 हजार वैक्सीन की डोज संजीवनी के रूप में सोमवार की देर शाम मिल गई है। ऐसे में मंगलवार की सुबह से 18 वैक्सीनेशन सेंटरों में 8600 टीके का लक्ष्य रखा गया है। सबसे ज्यादा वैक्सीन शहरी सेंटरों में 3100 डोज लगाए जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 5500 टीके का लक्ष्य मिला है। शुरुआती दो दिन छोड़कर रीवा जिले के लोगों ने ऐसा उत्साह दिखाया कि तीसरे दिन से वैक्सीन की कमी हो गई। क्योंकि यहां निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंच रहे है। नतीजन पूरे जिले का लक्ष्य घटाकर मध्यम गति से टीकाकरण का कार्य किए जाने लगा।

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि सोमवार की शाम 37 हजार वैक्सीनेशन की डोज की मिल गई है। यहां पहले दिन 84 सेंटरों में 11,791 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया था। वहीं, दूसरे दिन 84 सेंटरों में 14,148 लोगों को वैक्सीन लगी। इसी तरह तीसरे दिन 84 सेंटरों में 12,996 लोगों ने दोपहर 2 बजे तक ही वैक्सीन लगवा ली। इसके बाद स्टॉक खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद करना पड़ा था। ऐसे में चौथे दिन रविवार को 1380 के लगभग और सोमवार को सिर्फ 2 सेंटरों से 2 हजार टीका लगे। आज मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 8600 टीकाकरण होगा।

सोमवार को मिले थे 57 नए पॉजिटिव

देश प्रदेश के साथ विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में भी कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को जारी बुलेटिन में 57 नए पॉजिटिव केस आए है। जिले में कुछ ​एक्टिव केसों की संख्या 249 पहुंच चुकी है। अकेले शहरी क्षेत्र में 42 केस मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल चुके है। वहीं गोविंदगढ़ में चार, गंगेव में एक, रायपुर कर्चुलियान में दो, मउगंज में तीन, त्योंथर में तीन और सिरमौर में दो केस मिलने से सनसनी फैल गई है। ये केस वीआरडीएल के 554 सैंपल में 47 तो एंटीजेन के 194 सैंपलों में 10 केस मिलाकर 57 पॉजिटिव संख्या पहुंच जाती है।

Related Topics

Latest News