REWA : 1 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच में मिले 4 हजार संक्रमित मरीज, 2256 एक्टिव केस; शहर से ज्यादा ग्रामीण से आ रहे केस

 

REWA : 1 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच में मिले 4 हजार संक्रमित मरीज, 2256 एक्टिव केस; शहर से ज्यादा ग्रामीण से आ रहे केस

रीवा। कोरोना का कहर रीवा जिले में भी जारी है। यहां हर दिन तीन सैकड़ा के आसपास मरीज आ रहे है। 1 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल के बीच 4 हजार के आसपास पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वर्तमान में 2256 एक्टिव केस हैं।

हालांकि बीते दिन जारी हुई कोरोना बुलेटिन में शहरी की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा केस आए है। वहीं बीते 24 घंटे के भीतर दो संदिग्ध मरीजों समेत कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 14 रहा है। इसमें 7 सतना, 6 रीवा जिला और एक पन्ना जिले का मृतक शामिल है।

12 लोगों का अंतिम संस्कार, दो को दफनाया

मृतकों में 12 हिन्दू और दो मुस्लिम समाज के थे। इस वजह से नगर निगम दोहरी व्यवस्था करनी पड़ी। हिन्दू समाज के मृतकों का अंतिम संस्कार जहां मुक्ति धाम में किया गया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों को दफनाया गया है। मुस्लिम समाज के मृतकों में मैहर 46 वर्ष और रीवा शहर के घोघर मोहल्ले में रहने वाले 43 वर्ष शामिल है।

अप्रैल के 23 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस

01 अप्रैल- 20

02 अप्रैल -21

03 अप्रैल -29

04 अप्रैल -42

05 अप्रैल- 57

06 अप्रैल- 60

07 अप्रैल -53

08 अप्रैल -82

09 अप्रैल -83

10 अप्रैल -95

11 अप्रैल -107

12 अप्रैल -166

13 अप्रैल -211

14 अप्रैल -204

15 अप्रैल- 126

16 अप्रैल -315

17 अप्रैल -346

18 अप्रैल- 349

19 अप्रैल -335

20 अप्रैल -333

21 अप्रैल -343

22 अप्रैल -327

23 अप्रैल -297

कुल 4001 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

Related Topics

Latest News