हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर अब तक 50 संत कोरोना पॉजिटिव, मेले को समय से पहले समाप्त करने की घोषणा

 

हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर अब तक 50 संत कोरोना पॉजिटिव, मेले को समय से पहले समाप्त करने की घोषणा

हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर भी कोरोना महामारी का साया नजर आ रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। अभी तक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत 51 संत संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद आवाज उठी है कि क्यों न कुंभ मेले को समय ले पहले समाप्त कर दिया जाए। 

30 अप्रैल तक बढ़ी महाराष्ट्र से आने और जाने वाली बसों पर पाबंदी : परिवहन विभाग ने जारी किया नया आदेश

ताजा खबर यह है कि श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े ने अपने अखाड़े के संतों के लिए कुंभ मेला समाप्त करने की घोषणा कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री टीएस रावत ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर मंथन करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बैठक में रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने, कार्यालयों में उपस्थिति कम करने और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी फैसला किया जा सकता है।

Related Topics

Latest News