रेल यात्रियों को बड़ी सौगात : अब बीना रेलवे स्टेशन पर तीन नई ट्रेनों को मिला स्टॉपेज

 
      रेल यात्रियों को बड़ी सौगात : अब बीना रेलवे स्टेशन पर तीन नई ट्रेनों को मिला स्टॉपेज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। स्लीपर से लेकर जनरल बोगी में तय सीटों से ज्यादा यात्री सवार होकर यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढऩे का खतरा बना हुआ है। स्थितियों को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से तीन ट्रेनों को बीना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।

यह ट्रेनें मुंबई और पुणे से लखनऊ और गोरखपुर के बीच चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों में रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। यहां बता दें महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लगने का अंदेशा बना हुआ है। इस कारण मजदूर घर लौटने लगे हैं। महाराष्ट्र में काम करने वालों की वापसी से ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है।

ये ट्रेनें पहुंचेगी बीना रेलवे स्टेशन

1. गाड़ी नंबर 01437 पुणे-लखनऊ स्पेशल पुणे स्टेशन से रात 8.20 बजे रवाना होकर बीना स्टेशन रूकते हुए अगले दिन लखनऊ रात 10.5 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी 12, 19 और 26 अप्रैल को चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01438 लखनऊ-पुणे स्पेशल लखनऊ जंक्शन से 14, 21 और 28 अप्रैल को रात 12.45 बजे रवाना होगी। बीना स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टॉपेज दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और कानपुर रहेगा।

2. गाड़ी नंबर 01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 13, 20 और 27 अप्रैल को सुबह 11.15 बजे पुणे से रवाना होकर बीना होते हुए रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल गोरखपुर से 14, 21 और 28 अप्रैल को रात 10.40 बजे रवाना होकर बीना होते हुए तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

3. गाड़ी नंबर 05178 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 13 और 14 अप्रैल को सुबह 11.10 बजे एलटीटी स्टेशन से रवाना होकर बीना स्टेशन रुकते हुए अगले दिन शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, एशबाग, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद आद स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा।

Related Topics

Latest News