REWA : फिर हुआ कोरोना अटैक : आज 1427 जांचों में कल से 10 ज्यादा 343 मरीज निकले

 

REWA : फिर हुआ कोरोना अटैक : आज 1427 जांचों में कल से 10 ज्यादा 343 मरीज निकले

रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार 21 अप्रैल को 343 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल में यानि सिर्फ 21 दिन में रीवा में 3,647 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. 

अप्रैल के 21 दिन में आए केस

01 अप्रैल 20

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 29

04 अप्रैल 42

05 अप्रैल 57

06 अप्रैल 60

07 अप्रैल 53

08 अप्रैल 82

09 अप्रैल 83

10 अप्रैल 95

11 अप्रैल 107

12 अप्रैल 166

13 अप्रैल 211

14 अप्रैल 204

15 अप्रैल 126

16 अप्रैल 315

17 अप्रैल 346

18 अप्रैल 349

19 अप्रैल 335

20 अप्रैल 333

21 अप्रैल 343

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

कोविड कंट्रोल रूप प्रतिदिन करता है संपर्क

रोगियों को पैरासिटामाल, एंटीबॉयटिक तथा मल्टीविटामिन दवायें उपलब्ध कराकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार इनके उपयोग की समझाइश दी जा रही है। कोविड कमाण्ड सेंटर से भी रोगियों से प्रतिदिन संपर्क किया जाता है। जिन व्यक्तियों में कोरोना के केवल प्रारंभिक लक्षण हैं। वे होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा सकते हैं। होम आइसोलेशन में रहते समय निर्धारित प्रक्रिया तथा उपचार के निर्देशों का पालन करें। परिवार के अन्य सदस्यों से सीधे संपर्क में न आयें। स्वयं की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर कोविड कमाण्ड सेंटर अथवा नोडल अधिकारी से संपर्क करें। होम आइसोलेशन के रोगियों को अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कराई जा रही है।

1427 जांचों में 343 पॉजिटिव मरीज मिले

CMHO डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के सातवें दिन कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. बुधवार को 1427 जांचों में रिकॉर्ड 343 मरीज मिले ​है. जिसमे RT-PCR के 1,028 सैंपल में 275 तो एंटी​जन 399 सैंपल में 68 कोरोना मरीज मिले है.

सोमवार को रीवा शहर में 186, गोविंदगढ़ में 15, नईगढ़ी में 2, गंगेव में 9, रायपुर कर्चुलियान में 18, मऊगंज में 6, हनुमना में 14, जवा में 16, त्योंथर में 29 एवं सिरमौर में 48 नए संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है.  

Related Topics

Latest News