REWA : कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, दो गज दूरी मास्क है जरूरी : विधायक नागेंद्र सिंह

 

REWA : कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, दो गज दूरी मास्क है जरूरी : विधायक नागेंद्र सिंह

रीवा .प्रदेश ही नहीं पूरे देश में वह विश्व में जिस तरह से कोरोनावायरस का प्रकोप आम जनजीवन पर टूट रहा है वह एक भयावह स्थिति के रूप में है कोरोना की दूसरी लहर और भी घातक सिद्ध हो रही है इसलिए हम सभी का यह दायित्व बनता है कि इस महामारी को समाप्त करने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हाथ धोते रहें और सबसे जरूरी बातें है कि हम सबको कोरोना की वैक्सीन तत्काल लगवानी चाहिए उक्त आशय के वक्तव्य गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ एवं संघर्षशील विधायक नागेंद्र सिंह ने गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि विश्व के अंदर भारत एक ऐसा देश है जो हमारे लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पूरे विश्व में कोविड-19 जैसे घातक बीमारी की वैक्सीन तेज गति से लोगों तक पहुंचा रहा है और भारत के एक बड़े हिस्से को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा चुका है साथ ही सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है .

REWA : कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, दो गज दूरी मास्क है जरूरी : विधायक नागेंद्र सिंह

आवश्यकता इस बात की है कि हम सब नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खुद भी वैक्सीन लगवाए एवं और सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें ताकि हमारा मानव समाज इस भीषण महामारी से अपनी लड़ाई जीत सके। विदित हो कि मंगलवार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने सायं 4:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में कोविड-19 के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं मड़वा स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए आम जनमानस के कल्याण की मंगल कामना की साथ ही शाम 6:00 बजे गड्डी किरहा आदिवासी समुदाय से मुलाकात करके उनके समस्याओं के विषय में जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया इसी तरह ग्राम अमीरती में पार्टी के स्थापना दिवस पर पोलिंग बूथ 190 और 195 में कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की वैक्सीन हेतु एवं कोरोना से आम जनमानस को बचने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए  जागरूक करने का संदेश दिया । 

इस अवसर पर गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला मंत्री राजेश गुप्ता , पूर्व मंडल अध्यक्ष अलखमुनि तिवारी, वरिष्ठ नेता अभय सिंह ताला, आईटी सेल संयोजक नरेंद्र बुधौलिया, मंडल उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, देवकुमार पाण्डेय, पूर्व महा महामंत्री राजेंद्र निगम,बीएमो शरद सोंधिया, थाना प्रभारी रामबहोरी सोनी सीएमओ सुषमा मिश्रा विधायक गुढ़ के निज सचिव ढिल्लन सिंह एवं नीलमण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News