REWA : रीवा में शादी समारोह में लगा पूर्ण प्रतिबंध : आज 1576 जांचों में मिले 327 नए मरीज

 

REWA : रीवा में शादी समारोह में लगा पूर्ण प्रतिबंध : आज 1576 जांचों में मिले 327 नए मरीज

विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में अब कोविड कोहराम मचा रहा है। यहां कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। हर दिन 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में एक बार फिर 327 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या भी दो हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. 

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के आठवें दिन भी कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. गुरुवार को 1576 जांचों में रिकॉर्ड 327 मरीज मिले ​है. जिसमे RT-PCR के 1,116 सैंपल में 269 तो एंटी​जन 460 सैंपल में 58 कोरोना मरीज मिले है.

गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 327 पॉजिटिव केस आएं है. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना नियंत्रण में था लेकिन प्रवासी मजदूरों के पलायन के कारण लगातार पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. 

1576 जांचों में 327 पॉजिटिव मरीज मिले

वही आंकड़ा 8000 पार आज 1576 जांचों में कल से 16 कम 327 मरीज निकले  बात की जाए अप्रैल माह की तो अभी तक 3704 मरीज मिल चुके हैं वही पिछले एक हफ्ते  की  तो 315,346 ,349 और  335 ,333 ,343 और आज 327 इसका सीधा सा मतलब है एक हफ्ते में  जिले में 2348 मरीज मिल चुके हैं रीवा में अभी तक 8085 मरीज मिल चुके हैं। 

शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित 

रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिला आपदा प्रबंधन के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार धारा 144 अंतरर्गत जारी आदेश दिनांक 21 अप्रैल 2021 में संशोधन किया है. नए संशोधित आदेश के तहत जिले में सामाजिक, राजनितिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लोगों के एकत्रित होना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही विवाह कार्यक्रम आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा शेष आदेश यथावत रहेगा. 

रीवा शहर में आज 143 गोविंदगढ़ में 27, नईगढ़ी में 13, गंगेव में 15, रायपुर कर्चुलियान में 31, मऊगंज 24, हनुमना 17, जवा 15, त्योंथर में 14, सिरमौर में 28 नए संक्रमित मिले हैं. 

रीवा में वैवाहिक कार्यक्रमो में लगा पूर्ण प्रतिवंध 

Related Topics

Latest News