MP : इस जिले में सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुलेगी बाजार : नवरात्रि में नहीं लगेगा मेला

 

      MP : इस जिले में सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुलेगी बाजार : नवरात्रि में नहीं लगेगा मेला

गुना। कोरोना संक्रमण को लेकर गुना में नई गाइडलाइन जारी की गई है, अब यहां सुबह 9 से रात 8 बजे तक बाजार और दुकानें खुलेंगी, आज से यहां आंगनबाड़ी भी बंद रहेगी।

नई गाइडलाइन के अनुसार अब चैत्र नवरात्रि में मेले नहीं लगेंगे, लाइव दर्शन की व्यवस्था होगी, जिस गली में 5 कोरोना मरीज वहां कंटेनमेंट जोन बनेगा, जिले में अब तक 116 कंटेनमेंट जोन हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है, मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से असर दिखा रही है.. शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी मामले दुगुनी रफ्तार से बढ़ रहे है..पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश मे संक्रमण के 3 हजार 398 नए मामले सामने आएं..लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आएं है..वहीं 15 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज हुई जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 22 हजार 654 हो गयी है.. अब तक प्रदेश में कुल 3 लाख 10 हजार 249 कोरोना संक्रमित मिल चुके है जिनमें से ठीक होने वालों की संख्या 2 लाख 83 हजार 540 है. 

वहीं अगर बात वैक्सीनेशन की कि जाएँ तो अब तक कुल 44 लाख 92 हजार 165 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिसमें 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के 21 लाख 28 हजार 387 बुजुर्ग, 10 लाख 35 हजार 257 को-मोर्विड व्यक्ति भी शामिल है..साथ ही अब तक हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलाकर 76ऽ को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।




Related Topics

Latest News