निजी अस्पतालों की बढ़ती जा रही मनमर्जी, उपचार के नाम पर जमकर वसूली : कैश हो तो ही मिलेगा कोरोना का इलाज

 

निजी अस्पतालों की बढ़ती जा रही मनमर्जी, उपचार के नाम पर जमकर वसूली : कैश हो तो ही मिलेगा कोरोना का इलाज

भोपाल। भोपाल जैसे जैसे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे ही निजी अस्पतालों की मनमर्जी भी बढ़ती जा रही है। उपचार के नाम पर बेतहाशा वसूली के साथ कैशलेस मेडीक्लेम (बीमा) होने के बाद भी मरीजों से रुपये लिये जा रहे हैं। मरीजों से कहा जा रहा है कि, बाद में मेडीक्लेम कंपनियों से आप खुद रिफंड ले लेना। यहां तो आपको नगद भुगतान ही करना होगा।

सीएम शिवराज से कार्रवाई की मांग

निजी अस्पतालों का ये रवैय्या मरीजों की पीड़ी बढ़ा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर लोग उधार, ब्याज या फिर गहने बेचकर पैसे लाने तक को मजबूर हो रहे हैं। पत्रिका ने जब इसे लेकर पड़ताल की, तो चौकाने वाले खुलासे हुए। इधर, खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने बुधवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत करते हुए निजी अस्पतालों की इस मनमानी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

10 दिन में बना डाला 7 लाख का बिल

भोपाल के चौकसे नगर में रहने वाले साजन जैन निजी मैडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनके पास करीब 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस है, जिसमें कोरोना कवर भी है। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान ही उनसे एक लाख रुपये मांगे गए। उन्होंने इंश्योरेंस के बारे में बताया, तो अस्पताल द्वारा उनसे कहा गया कि, यहां कार्ड नहीं चलेगा, आपको केश भुगतान ही करना पड़ेगा। पिछले दस दिनों में साजन 7 लाख रुपये बिल जमा कर चुके हैं।

उधार लेकर भरा बिल

भोपाल के ही अवधपुरी के रहने वाले करण शर्मा का कहाना है कि, मुझे भर्ती होने के दौरान निजी अस्पताल ने बताया कि, यहां इंश्योरेंस कार्ड नहीं चलेगा। मैने उनसे कहा कि, पहले तो यहां ये कार्ड चलता था। इसपर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि, कोरोना के चलते व्यवस्थाएं बदल गई हैं। मजबूरी में मुझे पांच लाख रुपये उधार लेकर अस्पताल को चुकाने पड़े।

Related Topics

Latest News