MP : 30 अप्रैल तक इंदौर में शादियों पर भी लगी रोक, 6वें दिन 1698 नए केस : 7 की मौत

 

MP : 30 अप्रैल तक इंदौर में शादियों पर भी लगी रोक, 6वें दिन 1698 नए केस : 7 की मौत

इंदौर में लगातार 6वें दिन 1698 नए केस आए। पूरे कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद जिले में शादियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- हम इंदौर जिले में किसी को भी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि जो स्थिति है, उसके हिसाब से अपने यहां की शादियां टाल दें। यदि किसी ने शादी की ताे आप मानकर चलिए कि आप खुद के साथ अपने परिवार काे संकट में डाल रहे हैं। ऐसे आयोजन पर 100 फीसदी संक्रमण होगा। 30 अप्रैल तक कोई कोई घर से बाहर न निकले। जो अभी संक्रमण दर स्थिर हुई है, उसे कम होने में टाइम लगेगा। अस्पतालों में बेड फुल हैं। जिस प्रकार से यह महामारी फैल रही है, किसी भी देश में इस प्रकार से मेडिकल व्यवस्था नहीं हो सकती कि इतने मरीजों को आईसीयू और एचडीयू बेड उपलब्ध करवाया जा सके।

संक्रमितों का इलाज करते खुद संक्रमित हुए डॉ. सतेंद्र मिश्रा, 80% तक फेफड़े हुए संक्रमित; जरूरत पड़ी तो हैदराबाद में फेफड़े ट्रांसप्लांट कराएगी सरकार

इंदौर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 804 तक पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों के मामले में भी यह आंकड़ा सबसे बड़ा है। इसके पहले 14 अप्रैल 2021 को 1693 संक्रमित मिले थे। अप्रैल के 18 दिनों की बात करें, तो 20,586 केस मिले हैं। इसके अलावा 92 संक्रमितों की जान गई है।

वाह रे सिस्टम ! वार्ड में राउंड पर नहीं पहुंचे डाॅक्टर, कोरोना पॉजिटिव युवक की माैत, शव से लिपटकर पिता करते रहे विलाप

अब तक 10 लाख 54 हजार 962 टेस्ट में से 91 हजार 15 मरीज मिले। इनमें में से 78 हजार 157 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 7 नए मरीजों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 1054 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र विजय नगर, सुदामा नगर और महालक्ष्मी नगर रहे। यहां क्रमश : 43, 42, 40 यानी 125 नए मरीज मिले हैं।

बड़ा हादसा / तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवतियों को कुचला, मौके पर मौत : युवक घायल

यह इलाके सबसे ज्यादा संक्रमित

सोमवार सुबह जारी लिस्ट के अनुसार 246 एरिया में 1698 नए मरीज मिले हैं। इसमें विजय नगर में 43, सुदामा नगर में 42, महालक्ष्मी नगर में 40, महू में 35, मूसाखेड़ी और लसुड़िया में 30-30, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में 27, साउथ तुकोगंज में 23, नंदानगर में 22, राजेंद्र नगर में 21, स्कीम नंबर 78, निपानिया में 19-19, सुखलिया में 18, अग्रवाल नगर, स्कीम नंबर 54, मनोरमागंज और सिलिकॉन सिटी में 17-17, कालानी नगर, बिचौली हप्सी में 16-16, कनाड़िया में 15, परदेशीपुरा, एलआईजी में 14-14, गोयल नगर, बख्तावर राम नगर, वैभव नगर, वीआईपी परस्पर नगर, मल्हारगंज और ओल्ड पलासिया में 13-13, गुमाश्ता नगर, एयरपोर्ट रोड, श्री नगर मेन रोड, वंदना नगर में 12-12, खजराना, छावनी, स्कीम नंबर 71, शिव शक्ति नगर, स्कीम नंबर 94, एमआईजी कॉलोनी, स्नेहलता गंज और मानवता नगर में 11-11, तिलक नगर, नवलखा, आनंद बाजार, बिचौली मर्दाना और गांधी नगर में 10-10 मरीज मिले हैं। इनके अलावा राज मोहल्ला, खातीवाला टैंक, भागीरथपुरा, बजरंग नगर, मानिक बाग रोड, संगम नगर, सूर्यदेव नगर, विश्वकर्मा नगर, शालीमार टाउनशिप में 9-9, बंगाली चौराहा, न्यू पलासिया और क्लर्क काॅलोनी में 8-8 नए मरीज मिले हैं।

Related Topics

Latest News