REWA : धार्मिक कार्यक्रम शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों पर लगी रोक : कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 

REWA : धार्मिक कार्यक्रम शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों पर लगी रोक : कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रीवा जिले में अब कोरोना कोविड 19 हर दिन कोहराम मचा रहा है। यहां कोरोना लगभग आउट ऑफ कंट्रोल चल रहा है। ऐसे में हर दिन तीन सैकड़ा से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में एक बार फिर 327 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या ढाई हजार के आसपास पहुंच रहीं है।

सीएमएचओ डॉण् एमएल गुप्ता ने बतायाए 22 अप्रैल को आरटीपीसीआर के 1116 सैंपल में 269 मरीज तो एंटीजन के 460 जांच में 58 नए केस आए हैं। गुरुवार को 1576 जांच में 327 पॉजिटिव केस मिलना खतरे की घंटी है। वहीं अर्बन क्षेत्र में आज 143 संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 184 मरीज आने के बाद अफरा तफरी मची है। जिला प्रशासन आम जनता को दोषी ठहरा रहा है तो आम जनता शासन प्रशासन को जिम्मेदार मान रही है।

धार्मिक आयोजनों पर लगी रोक

कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए जिला प्रशासन कोई नया खतरा नहीं मोड़ लेना चाहता। ऐसे में आगामी आदेश तक सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन निरस्त किए जाते है। जिसमे समाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक संस्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सार्वजनिक आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम, शादी विवाह आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो महामारी अधिनियम की धारा 188, 269, 270, 271 आईपीसी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

कोविड प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की जांची स्वास्थ्य व्यवस्था

प्रदेश के पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, नईगढ़ी, हनुमना, मऊगंज तथा गुढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए संसाधनों व व्यवस्थाओं के विषय में चिकित्सकों से जानकारी ली।

तहसील स्तर पर हो 10.10 बेड

उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर 10.10 आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था करायी जाय। ताकि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रीवा में भर्ती होने वाले मरीजों के कारण ज्यादा दबाव न पड़े। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए कोविड सेंटर शुरू कराते हुए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये जाने वाले कोविड उपचार केन्द्र को अन्य रोगियों के उपचार स्थल से अलग रखा जाय। वहीं कोविड सेंटर के साथ ही प्रसाधन की व्यवस्था हो। इनका इलाज करने वाले चिकित्सक व स्टाफ कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करें।

अप्रैल के 22 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस

01 अप्रैल 20

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 29

04 अप्रैल 42

05 अप्रैल 57

06 अप्रैल 60

07 अप्रैल 53

08 अप्रैल 82

09 अप्रैल 83

10 अप्रैल 95

11 अप्रैल 107

12 अप्रैल 166

13 अप्रैल 211

14 अप्रैल 204

15 अप्रैल 126

16 अप्रैल 315

17 अप्रैल 346

18 अप्रैल 349

19 अप्रैल 335

20 अप्रैल 333

21 अप्रैल 343

22 अप्रैल 327

कुल 3704 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

Related Topics

Latest News