REWA : अच्छी खबर / स्टेट प्लेन से रीवा पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की दूसरी खेप, मंगलवार को मिले 32 बॉक्स

 

REWA : अच्छी खबर / स्टेट प्लेन से रीवा पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की दूसरी खेप, मंगलवार को मिले 32 बॉक्स

रीवा। कोरोना मरीजों के लिए जीवन दायिनी कहे जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के गहराए संकट के बीच विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार का स्टेट प्लेन मंगलवार दोपहर रीवा हवाई पट्‌टी पर उतारा है। इसमें 32 बॉक्स उतारे गए हैं। इसके पहले 15 अप्रैल को 18 बॉक्स मिले थे।

बता दें, ये 32 बॉक्स रीवा और शहडोल संभागों को मिलाकर ​दिए गए हैं। जो संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा द्वारा आवश्यकता अनुसार संबंधित सात जिलों में डिवाइड किए जाएंगे। इसमें रीवा संभाग का रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली होंगे। वहीं, शहडोल संभाग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले को दिया जाएगा।

1536 डोज लगेंगे 256 मरीजों को

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया, एक साथ 1536 डोज मिलने से विंध्य क्षेत्र के कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन जीवन दायिनी साबित होगे। हालांकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ये इंजेक्शन महज 256 संक्रमितों के लिए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमित को 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन लगते हैं। मतलब, एक बॉक्स में 48 इंजेक्शन होते हैं। ऐसे में 32 बाक्स को मिलाकर कुल 1536 डोज 256 कोरोना संक्रमित मरीजों के काम आएंगे।

7 संभागों में बंटे 312 बॉक्स

बताया गया, प्रदेश को प्राप्त हुई रेमडेसि​विर की इस खेप को 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकतानुसार वितरित किया जा रहा है। कहा गया कि इंदौर एयरपोर्ट कुल 312 बॉक्स पहुंचे थे। इसमें 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जायेंगे। रेमडेसिविर की खेप मे इंदौर को 56 बॉक्स प्राप्त हुए। इनमें से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज व 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।

Related Topics

Latest News