REWA : हर दिन मिल रहे 300 से ज्यादा केस, बुधवार को फिर मिले 343 नए संक्रमित : शादी विवाह के लिए नई गाइडलाइन जारी

 

REWA : हर दिन मिल रहे 300 से ज्यादा केस, बुधवार को फिर मिले 343 नए संक्रमित : शादी विवाह के लिए नई गाइडलाइन जारी

विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में अब कोविड कोहराम मचा रहा है। यहां कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। हर दिन 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में एक बार फिर 343 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2166 पहुंच चुकी है।

कलेक्टर ने नई गाइडलाइन की जारी; 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू : अब 20 लोगों में होगा विवाह

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया, 21 अप्रैल को आरटीपीसीआर के 1028 सैंपल में 275 मरीज तो एंटीजन के 399 जांच में 68 नए केस आए हैं। बुधवार को 1427 जांच में 343 पॉजिटिव केस मिलना खतरे की घंटी है। वहीं, अर्बन क्षेत्र में आज 186 संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 157 मरीज आने के बाद अफरा तफरी मची है।

शादी विवाह के लिए नई गाइडलाइन

कोरोना वायरस को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें शादी विवाह कार्यक्रम में वर पक्ष से 10 व वधू पक्ष से 10 लोग स्टाफ समेत शामिल होंगे। उठावना कार्यक्रम में 10 लोगों की अनुमति रहेगा। वहीं, लॉकडाउन 30 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 3 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।

प्रभारी मंत्री ने विभिन्‍न स्‍थानों का किया भ्रमण

प्रदेश के पिछड़ावर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री और कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने बुधवार को गोविंदगढ़, सिरमौर व जवा में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का जायजा लिया। मंत्री ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित कराते हुए संक्रमित व्‍यक्तियों के इलाज के पुख्‍ता इंतजाम किए जाएं।

ऑक्‍सीजन बेड की बने व्यवस्था

उन्‍होंने बताया, ऑक्‍सीजन बेड की व्‍यवस्‍थाओं के साथ इलाज के लिए अन्‍य संसाधनों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराई जा रही है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया, बेहतर इलाज के लि मुस्‍तैदी से कार्य करें। उन्‍होंने डॉक्‍टर्स और पैरा मेडिकल स्‍टाफ से अपेक्षा की कि वह महामारी में अपना दायित्‍व निभाने में संवेदनशील रहें।

अप्रैल के 21 दिन में ऐसे बढ़ते गए केस

01 अप्रैल 20 02 अप्रैल 21 03 अप्रैल 29 04 अप्रैल 42 05 अप्रैल 57 06 अप्रैल 60 07 अप्रैल 53 08 अप्रैल 82 09 अप्रैल 83 10 अप्रैल 95 11 अप्रैल 107 12 अप्रैल 166 13 अप्रैल 211 14 अप्रैल 204 15 अप्रैल 126 16 अप्रैल 315 17 अप्रैल 346 18 अप्रैल 349 19 अप्रैल 335 20 अप्रैल 333 21 अप्रैल 34

कुल 3377 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)

Related Topics

Latest News