SATNA : शहर से लेकर गांव तक पुलिस अलर्ट, चोरी छिपे हो रहे कार्यकमों में मार रही छापा

 

SATNA : शहर से लेकर गांव तक पुलिस अलर्ट, चोरी छिपे हो रहे कार्यकमों में मार रही छापा

LOCKDOWN IN SATNA : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश-प्रदेश के साथ सतना जिले में भी टोटल लॉकडाउन है। फिर भी जनता आदेश को मानने के लिए तैयार नहीं है। आलम यह है, कोरोना कर्फ्यू के बाद भी शहर से लेकर गांव तक 8 मई को कई जगह चोरी छिपे कार्यक्रम हुए। हालांकि जहां जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वहां तुरंत पहुंचकर कार्यक्रम को महामारी अधिनियम के तहत मामल दर्ज किया गया है।

रामनगर: आधा दर्जन कार्यक्रमों की सूचना के बाद भागती रही पुलिस

देहात भ्रमण व वाहन चेकिंग के ग्राम भमरहा थाना रामनगर में मोहनलाल कोरी निवासी भैसरहा के लड़के जीवेन्द्र कोरी की बारात तीन गाडियों में क्रमशः जीप क्रमांक MP18CA2819 चालक अजय प्रजापति, बुलेरो क्र. MP17TA3141 चालक राजभान यादव, जीप क्रमांक MH15EP3014 चालक अखिलेश यादव के ग्राम करब्बाह थाना अमरपाटन द्वारा अनाधिकृत रूप से बारात ले जाई जा रही थी।

आयोजक मोहनलाल कोरी व जीवेन्द्र कोरी व तीनों गा​ड़ियों के चालकों के विरुद्ध अपराध कायम कर तीनों गाडियों को जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है ।

रामनगर: घर के अंदर चल रहा था तिलक कार्यक्रम

ग्राम सरिया में राघवेन्द्र तिवारी के यहां तिलक का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें 20- 25 लोग की भीड़ लगी थी। इस पर आयोजक राघवेन्द्र तिवारी पिता भगवानदास तिवारी उम्र 55 साल निवासी ग्राम सरिया थाना रामनगर व लड़की पक्ष के हरिचरण द्विवेदी पिता द्वारिका प्रसाद द्विवेदी उम्र 43 साल निवासी ग्राम नौगवां थाना अमरपाटन के विरुद्ध अपराध क्र. 218/21 धारा 188,269,270 भादवि. एवं आपदा प्रबंधन अधनियम की धारा 51 के तहत अपराध कायम किया गया है ।

रामनगर: बरहौ कार्यक्रम में पुलिस की द​बिश

ग्राम सरिया में अकलेश सिंह के यहां बरहौ का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमे 25 – 30 लोग की भीड लगी है। सूचना पर मौके पर पहुचकर सूचना सही पाये जाने पर कार्यक्रम के आयोजक अकलेश सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 56 साल निवासी ग्राम सरिया गढीहा टोला थाना रामनगर के विरुद्ध अपराध क्र. 219/21 धारा 188,269,270 भादवि. एवं आपदा प्रबंधन अधनियम की धारा 51 के तहत अपराध कायम किया गया है।

जसो: हनुमानपुर में हो रहा था विवाद

जसो पुलिस को सूचना मिली कि हनुमानपुर में शादी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जहां जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची तो शादी का आयोजन कर रहे राम गोपाल कुशवाहा पिता राममिलन कुशवाहा 42 निवासी हनुमानपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि शासन के नियमों का पालन करें। वहीं गुंजहिया गांव में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे विवाह कार्यक्रम करने पर आरोपी जीवन लाल चौधरी पिता सताया चौधरी 45 निवासी गुंजहिया के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

रामपुर बाघेलान: करही में रुकवाई शादी

रामपुर बाघेलान कस्बा के करही स्थित अजय नगर में शादी की जा रही थी। खबर थी कि लड़की पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। ऐसे में थाना पुलिस ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए आनन फानन में कार्यक्रम रुकवाया गया। साथ ही आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत आरोपी बलराम त्रिपाठी के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

Related Topics

Latest News