REWA : बड़ी राहत / घट रही जिले में कोरोना की रफ़्तार, आज 1517 जांचों में मिले 249 नए पॉजिटिव तो 346 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

 

REWA : बड़ी राहत / घट रही जिले में कोरोना की रफ़्तार, आज 1517 जांचों में मिले 249 नए पॉजिटिव तो 346 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

रीवा। कोरोना महामारी के बीच रीवा जिले के लिए राहत भरी खबर है। यहां संक्रमण दर घटकर 17 प्रतिशत पहुंच गई है। क्योंकि बीते चार दिन से पॉजिटिव केसों की संख्या घटी है। साथ ही जांच के लिए भेजे जाने वाले सैंपल में नए रोगियों की औसत संख्या घटी है। हालांकि बीते अप्रैल माह में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। जो अब लगातार लॉकडाउन की वजह से घटने लगी है। साथ ही पुलिस प्रशासन शहर से लेकर गांव क्षेत्रों में सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन का पालन कराने लगी रहती है। उसी का नतीजा है कि आज संक्रमण अप्रैल के मुकाबले घटना चालू हो गया है।

REWA : बड़ी राहत / घट रही जिले में कोरोना की रफ़्तार, आज 1517 जांचों में मिले 249 नए पॉजिटिव तो 346 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

बता दें कि मंगलवार को 1517 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे 249 लोग पॉजिटिव मिले है। जो आरटीपीसीआर के 738 सैंपल में 184 तो एंटीजन के 779 सैंपल में 65 नए संक्रमित मिले हैं। ऐसे में नए सैंपल में 17 प्रतिशत संक्रमण पाया गया है। जबकि ​एक्टिव केसों की संख्या 2969 पहुंच चुकी है। वहीं, 1 मई से 11 मई के बीच अब तक 3339 संक्रमित सामने आ चुके हैं। हालांकि इन दिनों संक्रमण शहर को छोड़ गांवों में तेजी से फैल रहा है।

REWA : बड़ी राहत / घट रही जिले में कोरोना की रफ़्तार, आज 1517 जांचों में मिले 249 नए पॉजिटिव तो 346 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना दो गुना मरीज मिल रहे है। इनमें रीवा अर्बन में 73, गोविंदगढ़ में 11, नईगढ़ी में 7, गंगेव में 17, रायपुर कर्चुलियान में 30, मउगंज में 19, हनुमना में 17, जवा में 15, त्योंथर में 22 तो सिरमौर में 38 पॉजिटिव आए हैं। ओवर हाल ग्रामीण क्षेत्रों में 176 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्ती बरतने की जरूरत है।

पहले की अपेक्षा एक्टिव मरीज घटे

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2969 है। जबकि 11 मई को 346 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 14123 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 11089 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 65 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण कोई नहीं आए हैं।

मई माह में आए केस

1 मई 346

2 मई 339

3 मई 330

4 मई 341

5 मई 301

6 मई 309

7 मई 313

8 मई 297

9 मई 263

10 मई 251

11 मई 249

कुल केस 3339

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)

जिले में 10 मई को 3619 को लगे कोरोना के टीके

रीवा जिले में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। रीवा जिले में 10 मई को 55 टीकाकरण केन्द्रों में तीन हजार 619 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 10 मई को 60 साल से अधिक आयु के 255 व्यक्तियों को प्रथम खुराक तथा 882 को दूसरी खुराक का टीका लगा। इसी दिन 45 से 59 आयु वर्ग के 459 व्यक्तियों को प्रथम तथा 1246 को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया। जिले में 18 साल से 44 आयु वर्ग के 886 व्यक्तियों ने टीके लगवाये। जिले में 10 मई को 27 हेल्थ वर्कर्स तथा 64 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। डॉ. एमएल गुप्ता ने आमजनता से कोरोना के टीके लगवाने का अनुरोध किया है।

लापरवाह डॉक्टरों की संविदा सेवा समाप्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने कोरोना आईसीयू वार्ड में तैनात दो डॉक्टरों को लापरवाही बरतने पर संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र पाण्डेय तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा की डियूटी जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड में लगाई गई थी। दोनों चिकित्सक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर बनाने के बाद कई बार कार्य से अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस देने पर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। इन डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण कोविड वार्ड की उपचार सेवायें प्रभावित हुई। इसे गंभीर अनियमितता तथा अनुशासनहीनता मानते हुए डॉ. मिश्रा तथा डॉ. पाण्डेय की संविदा समाप्त कर उन्हें पदमुक्त आदेश दिये हैं।

Related Topics

Latest News