REWA : लाकडाउन का उलंघन कर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले वर- वधू समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज

 

REWA : लाकडाउन का उलंघन कर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले वर- वधू समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज

रीवा। थाना नईगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हटवा भूधर मे कुनपत साकेत द्वारा लाकडाउन का उलंघन कर कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना के बावजूद अपने घर मे वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विजय डाबर के निर्देशन तथा एसडीओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन मे तहसीलदार नईगढ़ी के साथ थाना प्रभारी नईगढ़ी उप निरीक्षक मनोज गौतम द्वारा टीम के साथ दबिश देते हुए आयोजन को स्थगित कराया गया एवं तहसीलदार नईगढ़ी के प्रतिवेदन पर वर - वधू एवं विवाह कराने वाले पँडित सहित कुल 07 लोगों के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 188,269,270,271 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 

कार्यवाही मे शामिल टीम

उप निरीक्षक मनोज गौतम थाना प्रभारी नईगढी । 

उप निरीक्षक लखन सिंह मरकाम थाना नईगढ़ी । 

आर . 270 वीरभद्र प्रताप सिंह थाना नईगढ़ी । 

आर . 1137 रविशंकर द्विवेदी थाना नईगढी । 

म.आर. 107 आरती शुक्ला थाना नईगढ़ी । 

म.आर. 239 बेदी सिंह थाना नईगढ़ी ।

Related Topics

Latest News