REWA CORONA UPDATE : नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार; आज रीवा में 1554 जांचों में मिले 346 नए मरीज

 

REWA CORONA UPDATE : नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार; आज रीवा में 1554 जांचों में मिले 346 नए मरीज

(REWA NEWS) रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार कई दिनों से नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. शनिवार 1 मई को 346 नए संक्रमित रीवा में मिलें हैं. अप्रैल माह में रीवा में 6673 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. जबकि अब तक जिले में कुल 11,130 संक्रमित मिल चुके हैं. 

REWA CORONA UPDATE : नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार; आज रीवा में 1554 जांचों में मिले 346 नए मरीज

अप्रैल में 6,673 संक्रमित मिलें

जिले में कोरोना कर्फ्यू जारी है. बावजूद इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें हैं. अप्रैल माह 6,673 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी ढाई हजार तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक कुल 11,130 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. राहत भरी खबर यह भी है कि रोजाना 3 सैकड़ा से अधिक लोग ठीक भी हो रहें हैं. 

1554 जांचों में 346 पॉजिटिव मरीज मिले

CMHO डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि अप्रैल माह से कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. शनिवार 1, मई को 1554 जांचों में रिकॉर्ड 346 मरीज मिले ​है. जिसमे RT-PCR के 1137 सैंपल में 299 तो एंटी​जन 417 सैंपल में 47 कोरोना मरीज मिले है.

यहाँ मिले इतने मरीज 

रीवा शहर में आज 123, गोविंदगढ़ में 25, नईगढ़ी में 5, गंगेव में 41, रायपुर कर्चुलियान में 28, मऊगंज 22, हनुमना 15, जवा 15, त्योंथर में 44, सिरमौर में 28 नए संक्रमित मिले हैं. 

अब तक 8,341 कोरोना पीडि़त हुये स्वस्थ 

कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ रीवा जिले में कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में अब तक 8 हजार 341 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. इनमें से अधिकांश का उपचार होम आइसोलेशन में किया गया.

Related Topics

Latest News