REWA : बुलंद हौसलों से दीपशिखा ने जीती कोरोना से जंग : SGMH में दी गई उपचार सुविधाओं की तारीफ

 

REWA : बुलंद हौसलों से दीपशिखा ने जीती कोरोना से जंग : SGMH में दी गई उपचार सुविधाओं की तारीफ

रीवा जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। कई गंभीर रोगी संजय गांधी हास्पिटल तथा अन्य अस्पतालों से पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं रीवा की दीपशिखा शर्मा। श्रीमती शर्मा को 4 माह की गर्भावस्था में कोरोना के प्रकोप का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस गंभीर स्थिति में भी अपना हौसला बुलंद रखा और कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो गई हैं। श्रीमती शर्मा ने संजय गांधी हास्पिटल में दी गई उपचार सुविधाओं की तारीफ करते हुए डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को ह्मदय से धन्यवाद दिया है।

आज से रीवा शहर में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों का औपचारिक टीकाकरण अभियान शुरू

श्रीमती शर्मा को पहले सर्दी-खांसी की शिकायत थी। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से स्वयं को आइसोलेट करके उपचार शुरू किया। उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। ऑक्सीजन सेचुरेशन का प्रतिशत घटने पर श्रीमती शर्मा को संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां चार दिनों के उपचार के बाद श्रीमती शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ हो गई हैं। श्रीमती शर्मा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि संजय गांधी हास्पिटल में उपचार की बहुत अच्छी सुविधायें मिलीं। गर्भावस्था के कारण मन में डर था लेकिन डॉक्टरों के अच्छे उपचार के बाद मैं पूरी तरह से स्वस्थ होग गई। उन्होंने आमजनता से भी कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

Related Topics

Latest News