यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त : सभी यात्रियों के कन्फर्म टिकट का 100 फीसदी किराया होगा रिफंड

 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त : सभी यात्रियों के कन्फर्म टिकट का 100 फीसदी किराया होगा रिफंड

पश्चिम बंगाल में यास चक्रवात आने के कारण रेलवे ने इंदौर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस को बुधवार को निरस्त कर दिया है। ट्रेन इंदौर से रात 11:30 बजे चलकर 06:55 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचती है। ट्रेन के निरस्त होने पर सभी यात्रियों को उनके पैसे रिफंड कर दिया जाएगा।

रीवा- सतना की वर्दी में ठग : शहडोल जा रहे तस्करों के साथ पुलिस ने खेला बड़ा खेल, 10 लाख की डिमांड पर आधी रात 4 लाख में सौदा तय, फिर शराब भी पकड़वा दी; SP ने कराई FIR

रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक यास चक्रवात बना हुआ है। उसे ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी कड़ी में इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन रात साढ़े 11 बजे यहां से रवाना होना था। अगले दिन सुबह करीब 7 बजे हावड़ा पहुंचती है। ट्रेन में जितने लोगों के भी टिकट कन्फर्म थे, उन सभी को 100 फीसदी किराया रिफंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया है। उन्हें भी किराया उनके खाते में रिफंड होगा।

1 जून से अनलॉक की हो रही शुरुआत / किस शहर में परिस्थिति के अनुसार क्या खुलेगा, यह 31 मई को होगा तय

ये ट्रेनें भी निरस्त

गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस, पुरी से 26 मई को चलने वाली और गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर से 29 मई को पुरी जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

Related Topics

Latest News