MP : कोरोना काल में रेलवे बोर्ड ने 18 ट्रेनों को किया रद्द, 4 ट्रेनों के फेरे हुए कम

 

 

MP : कोरोना काल में रेलवे बोर्ड ने 18 ट्रेनों को किया रद्द, 4 ट्रेनों के फेरे हुए कम


ग्वालियर। कोरोना महामारी के कारण लोग अब अपने घरों में ही क्वारंटाइन हैं। ऐसे में ट्रेनों को यात्री काफी कम संख्या मिल रहे हैं। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं चार ट्रेनों के फेरों को कम किया है।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन क्रमांक 06151 चेन्नई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन को 15 से 29 मई तक, (06152) हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल को 17 से 31 मई, (06167) तिरूवन्न्तपुरम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन को 11 से 25 मई एवं (06168) हजरत निजामुद्दीन से तिरूवन्न्तपुरम को 14 से 28 मई, (02751) नांदेड-जम्मूतवी को सात से 28 मई, (02752) जम्मूतवी से नांदेड को नौ से 30 मई, (02001) हबीबगंज से नई दिल्ली और (02002) नई दिल्ली से हबीबगंज ट्रेन को नौ मई से अगले आदेश तक रद किया है।

यह ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द : इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन को 11 मई, (02264) हजरत निजामुद्दीन से पुणे को 10 मई, (02401) कोटा-देहरादून को 10 मई, (02402) देहरादून से कोटा को 9 मई, (02433) चेन्नई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन को 12 मई, (02434) हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल को 12 मई, (02441) बिलासपुर से नई दिल्ली को 13 मई, (02442) नई दिल्ली से बिलासपुर को 11 मई, (02953) मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन को 8 मई एवं (02954) हजरत निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल ट्रेन को 9 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है।

इनके कम हुए फेरे: ट्रेन नंबर (01221) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से हजरत निजामुद्दीन जो पहले प्रतिदिन चलती थी, अब मंगलवार व शनिवार को 7 मई से 29 जून तक संचालित होगी। (01222) हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अब बुधवार व रविवार को 8 मई से 30 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर (02919) डा. अम्बेडकर नगर से श्री वैष्णाेधाम कटरा पहले प्रतिदिन थी, अब सोमवार, बुधवार शुक्रवार को 7 मई से अगले निर्देश तक चलेगी, ट्रेन नंबर (02920) श्री वैष्णोधाम कटरा से डा अम्बेडकर नगर पहले प्रतिदिन चलती थी, अब बुधवार, शुक्रवार व रविवार को नौ मई से अगले निर्देश तक चलेगी।

Related Topics

Latest News