REWA : ताबड़तोड़ कार्यवाही : कोरेक्स की खेप लेकर आये तीन शातिर बदमाशों की मण्डली पकडाई, बदमाशों नें कबूली लूट की घटना

 

REWA : ताबड़तोड़ कार्यवाही : कोरेक्स की खेप लेकर आये तीन शातिर बदमाशों की मण्डली पकडाई, बदमाशों नें कबूली लूट की घटना

रीवा कोरेक्स की खेप लेकर आये तीन शातिर बदमाशों की मण्डली पकडाई, पूछताछ में बदमाशों नें कबूली लूट की घटना, सिटी कोतवाली रीवा थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार की ताबड़तोड़ कार्यवाही। 

घटना का संक्षिप्त विवरण :-  पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाई जा रही मुहिम के अनुक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार व टीम द्वारा मुख़बिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक दीपक तिवारी सहित सिटी कोतवाली के अन्य पुलिस स्टॉफ द्वारा गोर फ़ल दुकान के पीछे वाली गली कबाड़ी मोहल्ला रीवा में दविश दी गयी जो मौके पर थाना क्षेत्र के 03 शातिर बदमाश 1. राजतिलक उर्फ कल्लू लोनिया पिता प्रदीप लोनिया उम्र 24 साल निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा, 2. शाहरुख मंसूरी उर्फ शाहरुख तमंचा पिता अमीरुल्ला मंसूरी उम्र 23 वर्ष निवासी घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं 3. अभिषेक उर्फ छोटू लोनिया पिता राजेश लोनिया उम्र 20 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा  मिले जिनकी तलाशी में उनके अबैध कब्जे से मिली प्लास्टिक की बोरी के अंदर रखी 153 शीशी कोडीन फॉस्फेट युक्त अबैध मादक कफ़ सिरप मिली जिसे  जप्त किया गया. बदमाशों का उक्त कृत्य 8,21,22 NDPS Act. 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके से गिरफ्तार किया जाकर मामले में अपराध क्रमांक 396/2021 पंजीबद्ध किया गया है। 

दिनाँक 01.04.2021  को बड़ी पुल के पास फ़रियादी महेश कुमार आहूजा निवासी शिल्पी सिटी थाना चोरहटा रीवा जो कि जानकी पार्क स्थित दुकान को बंदकर घर जा रहा था को रोककर 02 बदमाशों द्वारा मोबाइल सहित नगदी कुल कीमती 40000/-रुपये छीन ले गए थे जो फ़रियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 244/2021 धारा 379,356 IPC का प्रकरण कायम किया जाकर बदमाशों की पता तलाश की जा रही थी, जो गिरफ्तार बदमाशों में से बदमाश राजतिलक उर्फ कल्लू लोनिया द्वारा अपने साथी छोटू उर्फ अभिषेक लोनिया के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई जो दोनों बदमाशों की निशादेही में उक्त घटना में अपहृत मशरूका बरामद किया गया है उक्त प्रकरण में भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

इसी प्रकार से थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 355/2021 धारा 294,323,327,506,34 IPC दिनाँक 19.05.2021 तथा अपराध क्रमांक 358/2021 धारा 294,323,341,327,427,324,506,34 IPC दिनाँक 21.05.2021 के मामलों में दोनों आरोपी 1. राजतिलक उर्फ कल्लू लोनिया व 2. अभिषेक उर्फ छोटू लोनिया घटना दिनाँक से लगातार फरार थे जिनके दोनों प्रकरणों में पूछताछ बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। 

गिरफ़्तार शुदा सभी बदमाश थाना के शातिर आदतन निगरानी बदमाश हैं। जिसमे बदमाश राजतिलक उर्फ कल्लू लोनिया के विरूद्ध रीवा शहर में 40 अपराध, लूट, डकैती, मारपीट गुंडागर्दी, अबैध मादक पदार्थ तस्करी, के बदमाश शाहरुख मंसूरी उर्फ शाहरुख तमंचा के विरुद्ध 16 अपराध, मारपीट, लूटपाट, गुंडागर्दी, अबैध आर्म्स रखने जैसे व बदमाश अभिषेक उर्फ छोटू लोनिया के विरुद्ध 13 अपराध लूटपाट, चोरी, नकबजनी, मारपीट गुंडागर्दी, अबैध सट्टा पर्ची काटने जैसे पूर्व से पंजीबद्ध हैं। सभी बदमाश पूर्व से सूचीबद्ध चिन्हित अपराधी हैं। 

गिरफ्तार बदमाश :- 1. राजतिलक उर्फ कल्लू लोनिया पिता प्रदीप लोनिया उम्र 24 साल निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा, 

2. शाहरुख मंसूरी उर्फ शाहरुख तमंचा पिता अमीरुल्ला मंसूरी उम्र 23 वर्ष निवासी घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा एवं 

3. अभिषेक उर्फ छोटू लोनिया पिता राजेश लोनिया उम्र 20 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा 

बरामद सम्पत्ति :- 153 शीशी ONREX कम्पनी की कफ़ सिरप कीमती 18360 रुपये 

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक दीपक तिवारी, प्रधान आरक्षक जयसिंह, कृष्णपाल सिंह, ब्रिजेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह आरक्षक शरद सिंह, शंकरदत्त जायसवाल,

Related Topics

Latest News