REWA : गाँजा तस्कर के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सभी अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : करोड़ों रुपए का गांजा पुलिस ने किया जप्त

 
   REWA : गाँजा तस्कर के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सभी अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : करोड़ों रुपए का गांजा पुलिस ने किया जप्त

रीवा। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अति . पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के द्वारा रीवा पुलिस की टीम के साथ गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा के निर्देशन में गठित नार्कोटिक्स टीम एवं मुखबिरों से सूचना यह सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से एक गाँजे की बड़ी खेप आ रही है जो कि एक कण्टेनर में रख कर लाया जा रहा है । कण्टेनर के आगे एक फालो वाहन भी है । जिसमें मुख्य तस्कर भी बैठे हुए हैं । 

           REWA : गाँजा तस्कर के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सभी अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : करोड़ों रुपए का गांजा पुलिस ने किया जप्त

इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया । सूचना के मुताबिक दि . 04-05 / 06 / 21 की दरम्यानी रात्रि गोविन्दगढ़ रोड़ पर अलग अलग स्थानों पर पुलिस पार्टी लगाई गई इस टीम की मुख्य अगुवाई थाना प्रभारी बिछिया उप निरी . जगदीश सिंह ठाकुर , रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह एवं अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल अपनी टीमों के साथ नाका बंदी कर दिए इसमे से सिलपरा बाई पास के पास एक बलेनो कार जो रैकी करते हुए आ रही थी ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी स्पीड बढ़ा दी जिस पर उक्त वाहन को पुलिस टीम द्वारा जान जोखिम में डालकर रोंका गया उसमें से दो व्यक्ति पकड़े गए जिसमें से एक व्यक्ति का नाम अनंत पटेल दूसरे का नाम आनंद साकेत था  इसी दौरान एक कण्टेनर मटमैले रंग का आता हुआ दिखा जिसका नंबर यू.पी .21 ए.एन .5455 था को रोका गया । 

जिसमें चालक वसीम खान , खलासी यूनुस खान के साथ दो व्यक्ति जिनका नाम राजेश सिंह और विक्रम सिंह था भी पकड़े गए । दोनो वाहनों की तलाशी ली गई जिससे कार की डिग्गी एवं बीच की सीट में रखा करीबन 01 विवंटल गाँजा जप्त हुआ  इसके अलावा कण्टेनर में केविन के पीछे अलग पार्ट बनाकर वाहन की बाडी में परिवर्तन कर रखे हुए केबिन में करीबन 14 क्विंटल गाँजा पाया गया । 

कुल 65 बोरियों में 750 पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट का वजन 2 किलो था भूरे रंग टेप से पैक किए हुए पाए गए ।

कण्टेनर के चालक व खलासी से पूछताछ की गई तो बताया गया की पुलिस की लगातार चेकिंग से बचने के लिए उनके द्वारा यह तरीका अपनाया गया है । अपराधियों द्वारा जिस प्रकार से अपराध को अंजाम दिया जा रहा था यह पुलिस के लिए एक दम नया था परन्तु पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा की नारकोटिक्स टीम की सूचना को सही पाते हुए कार्यवाही संपन्न की  जाँच में बलेनो के वाहन मालिक का नाम प्रतीक सिंह उर्फ कल्लू पिता बीरभान सिंह नि . मऊ थाना सेमरिया तथा कण्टेनर के मालिक का नाम बब्बू उर्फ निशार पिता जुम्मा नि . कब्रिस्तान के पास जगतपुरी रूस्तम नगर साहसपुर मुरादाबाद उ.प्र . का होना ज्ञात हुआ । 

उक्त दोनो वाहन मालिकों को भी एन.डी पी.एस.एक्ट का आरोपी बनाया गया है । उक्त मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी -1.अनंत पटेल पिता ददन प्रसाद पटेल उम्र 34 वर्ष नि . बीणा थाना सेमरिया , 2.आनंद साकेत पिता बेनी साकेत उम 35 वर्ष नि . बीणा थाना सेमरिया , 3.वसीम खान पिता सकील अहमद उम्र 25 वर्ष नि शैसपुर बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद , 4.यूनुस खान पिता छोटे खान उम्र 19 वर्ष सा . सतारंज थाना बिलारी जिला मुरादाबाद , 5.राजेश सिंह बघेल पिता लालमणि सिंह बघेल उम्र 42 वर्ष नि . बीणा थाना सेमरिया , 6.विक्रम सिंह वैश पिता छोटेलाल सिंह वैश उम्र 46 वर्ष नि . गाजन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना जप्त सामग्री 1. - 15 क्विंटल 50 ग्राम गाँजा कुल कीमती 2 करोड़ 25 लाख रूपए 2. - बलेनो कार क्र.एम.पी .17 सी.सी .6001 कीमती 6 लाख रूपए 3. कण्टेनर क्र . यू.पी .21 ए.एन .5455 कीमती करीबन 50 लाख रूपए 4 5 नग मोबाइल कीमती करीबन 14 हजार रूपए

टीम में ये रहें शामिल 

उक्त कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका नारकोटिक्स टीम के सदस्यों की थी जिसमें प्रभारी स.उ.नि. सोनल झा , प्रधान आरक्षक अनिल दुबे , शुभम बरोरे , रावेन्द्र पाल , मयंक तिवारी एवं संजय कुमार नापित की थी । पकड़ने एवं नाका बंदी की टीम में थाना प्रभारी बिछिया उप निरी . जगदीश सिंह ठाकुर , थाना प्रभारी अमहिया उप निरी , शिवा अग्रवाल , थाना प्रभारी रायपुर उप निरी . मृगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की थी जिनमें उप निरी . एल.बी.सिंह , डी.जे. सिंह व्ही.डी.द्विवेदी , बीरेन्द्र सिंह परिहार , स.उ.नि. रामनाथ पटेल , प्र.आर.तुलसीदास साकेत , हफीजुर्रहमान , महेन्द्र पाठक एवं आरक्षक गण सुफल द्विवेदी , देवराज सिंह , संदीप शुक्ला , प्रदीप दुवे . संजीव मिश्रा , बृजेश बिंद , रामजी पनिका , पियुष मिश्रा , तेज प्रकाश सिंह , विक्रम वर्मा , मकरध्वज तिवारी , अर्पित सिंह , अखिल सिंह , अशोक सिंह,रामनिवास पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री उमेश जोगा द्वारा पूरी पुलिस टीम को नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की गई। 

Related Topics

Latest News