MP : मोबाइल चार्ज करते समय अचानक से पॉवर बैंक हुआ ब्लास्ट, अस्पताल ले जाते- जाते युवक की मौत : ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 

                         MP : मोबाइल चार्ज करते समय अचानक से पॉवर बैंक हुआ ब्लास्ट, अस्पताल ले जाते- जाते युवक की मौत : ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरौड़ गांव में मोबाइल चार्ज करने के दौरान पॉवर बैंक के अचानक फट जाने से युवक की मौत हो गई। गांव में अचानक हुए इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीण मोबाइल और पॉवर बैंक की गुणवत्ता को लेकर भयभीत हैं।

तीसरी लहर के संकेत को लेकर प्रशासन अलर्ट : 10 बच्चों में मिले नए सिंड्रोम के लक्षण, ये भी कोरोना जैसा घातक

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह छपरौड़ गांव निवासी लगभग 30 साल के रामसहेल पाल पिता पप्पू पाल पॉवर बैंक से मोबाइल चार्ज कर रहे थे। अचानक पॉवर बैंक ब्लास्ट हो गया। रामसहेल पॉवर बैंक से मोबाइल चार्ज कर रहा था और हाथ में रखा था तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पड़ताल में आया कि इतनी भयावह स्थिति : MP में एक महीने में ही काबू में आ गई सेकेंड लहर; दोनाें लहर का सबक- टेस्ट घटाते ही घातक होगा कोरोना

Related Topics

Latest News