REWA : दस लाख की बोलेरो चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया गया गिरफ्तार

 

REWA : दस लाख की बोलेरो चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया गया गिरफ्तार

रीवा। पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देश थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा रीवा शहर के चिरहुला मंदिर के सामने से चार पहिया वाहन 10 लाख की बोलेरो चोरी करने वाला आरोपी को मय बोलेरो के 10 दिन के अंदर गिरफ्तार किया गया. 

यह थी घटना 

दिनांक छह तारीख को ललपा अमहिया से अज्ञात चोर के द्वारा फरियादी जावेंद्र त्रिपाठी पिता राज मंगल त्रिपाठी उम्र 29 वर्ष निवासी चोरहटा की चार पहिया वाहन बोलेरो चोरी कर लिया गया था जिसके बाद थाना अमहिया रीवा में अपराध क्रमांक 195/21 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया घटना दिनांक के बाद से ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी अमहिया द्वारा टीम बनाकर लगातार अज्ञात चोर एवं बोलेरो वाहन की लगातार पता तलाश की जा रही थी तभी दिनांक 17.06.21 को विस्वसनीय मुखबिर द्वारा बताया गया की अज्ञात चोर द्वारा उक्त चोरी गए बोलेरो वाहन को रीवा से बाहर ले जाया जा रहा है अभी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है उक्त सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अमहिया अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँच कर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी गई बोलेरो वाहन को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछतांछ पर अपना नाम विकास दहिया उर्फ गोलू पिता विष्णु दहिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इटमा मैहर जिला सतना बताया जिसके पास से फरियादी के नाम का फर्जी आधार कार्ड एवं गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट मिली जिस पर से उक्त मामले में धारा 420.467.468.471 ता हि का इजाफा किया गया जिसे गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाता है ।

गिरफ्तार आरोपी

विकास दहिया उर्फ गोलू पिता विष्णु दहिया उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इटमा ps मैहर जिला सतना

जप्त मशरूका

(1) 1 नग चार पहिया वाहन बोलेरो कीमती दस लाख रुपये जप्त किया गया।

टीम में ये रहें  शामिल   

थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी प्रधान आरक्षक 515 श्यामलाल पाठक आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर 577 पीयूष मिश्रा एवं योगेश सिंह सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Topics

Latest News