वैक्सीनेशन का महाअभियान : MP में आज लगेगी 10 लाख वैक्सीन: प्रदेश में 7000 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी

 

वैक्सीनेशन का महाअभियान : MP में आज लगेगी 10 लाख वैक्सीन: प्रदेश में 7000 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी

मध्यप्रदेश में गुरुवार से वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण शुरू हो गया है। सुबह 9:30 बजे से सेंटरों में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने लगे। भोपाल में सभी 85 वार्डों में सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन शहर में 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी, जबकि प्रदेश में 10 लाख लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। प्रदेश में 7000 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। जहां लोगों को फर्स्ट एवं सेकंड दोनों ही डोज लगेंगे। भोपाल में कुछ सेंटरों में वैक्सीन की कमी सामने आई है।

भोपाल के प्रत्येक वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। कोई भी आईडी दिखाने पर सेंटर में रजिस्ट्रेशन होगा। हालांकि, जिला प्रशासन को टारगेट के लिहाज से 20 हजार वैक्सीन कम मिली है। टारगेट 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का था, लेकिन 30 हजार में ही संतोष करना पड़ेगा। वैक्सीनेशन शाम तक चलेगा।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 1 एवं 3 जुलाई को 7000 से अधिक सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि 2 जुलाई को रूटिन वैक्सीनेशन होगा। पहले दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

भोपाल में कई सेंटरों पर वैक्सीन का टोटा हुआ

राजधानी में प्रत्येक वार्ड में बनाए गए हैं। जहां पर लोग जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सेंटरों में ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे। इसके लिए आधार कार्ड या अन्य किसी प्रकार का आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। हालांकि, वैक्सीन कम मिलने के बाद कई सेंटरों पर टोटा पड़ गया। बैरसिया, अयोध्या नगर आदि क्षेत्रों में यह स्थिति सामने आई है। दरअसल, जिला प्रशासन ने प्रत्येक वार्ड में 200-200 वैक्सीन उपलब्ध कराई है, जो काफी कम है। इस कारण लोग परेशान होते दिखाई दिए। कुछ सेंटरों में देरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक की स्थिति में भोपाल में 8134 लोगों को ही वैक्सीन के डोज लग पाए थे। मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 2.28 लाख तक पहुंच गया है।

भोपाल में आज इन स्थानों पर वैक्सीनेशन

वार्ड नंबर वैक्सीनेशन सेंटर

1 वार्ड कार्यालय

2 जीएस कॉन्वेंट स्कूल सर्वोदय कॉलोनी

3 बैरागढ़कलां

4 बैंक ऑफ बड़ौदा

5 वन ट्री हिल्स गुड्‌डू की होटल के पास

6 वार्ड कार्यालय

7 रेगलिया हाइट्स अहमदाबाद पैलेस रोड

8 वार्ड कार्यालय

9 वार्ड कार्यालय पुतलीघर

10 योग सेवा केंद्र वाजपेयी नगर

11 पानी की टंकी के पास संजय नगर

12 वार्ड कार्यालय नारियलखेड़ा

13 चांदनी गार्डन पीजीबीटी रोड

14 वार्ड कार्यालय कांग्रेस नगर

15 नोबल पब्लिक स्कूल रंभानगर

16 नूतन स्कूल रिसालदार कॉलोनी

17 काजी कैम्प सलीम चौकी

18 अग्रवाल धर्मशाला छोला रोड

19 घोड़ा नक्कास बाजार

20 वार्ड कार्यालय मंगलवारा चौराहा

21 अलीना डेयरी चौक इमामवाड़ा रोड

22 दुर्गा चौक तलैया

23 भोईपुरा शासकीय स्कूल

24 रोशनपुरा झुग्गी क्षेत्र

25 वार्ड कार्यालय

26 वार्ड कार्यालय

27 विवेकानंद पार्क

28 वार्ड कार्यालय

29 नेहरू नगर चौराहा

30 वार्ड कार्यालय

31 न्यू 98 क्वार्टर माता मंदिर, वार्ड कार्यालय

32 वार्ड कार्यालय

33 वल्लभ नगर

34 जहदा क्षेत्र

35 संत निरंकारी भवन

36 कम्युनिटी हॉल चांदबड़

37 खुशीपुरा

38 मानवेंद्र स्कूल पुरुषोत्तम नगर

39 स्वास्थ्य कार्यालय ऐशबाग

40 बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र

41 सिटी हाइट्स कॉम्पलेक्स बाग दिलकुशा

42 वार्ड कार्यालय

43 अरेरा हिल्स

44 डायनामिक स्कूल ओल्ड सुभाष नगर

45 एफसीआई कार्यालय जोन क्रमांक-2

46 5 नंबर वाचनालय

47 वार्ड कार्यालय

48 बीडीए मल्टी

49 वार्ड कार्यालय

50 वार्ड कार्यालय

51 बाबा नगर

52 महेंद्रा टाउनशीप इंडस चौराहा

53 गांधी पीआर कॉलोनी दानिश नगर

54 रजत विहार कॉलोनी

55 बाग सेवनिया विश्वकर्मा मंदिर

56 वार्ड कार्यालय

57 शक्ति भवन शक्ति नगर मार्केट

58 सरजना पार्क गौतम नगर

59 पुराना वार्ड कार्यालय अन्ना नगर

60 विद्यासागर प्रबंध संस्थान

61 शासकीय स्कूल खजूरीकलां

62 वार्ड कार्यालय आनंद नगर

63 वार्ड कार्यालय शिवनगर

64 वार्ड कार्यालयसोनागिरी

65 भवानी शंकर शिव एनक्लेव

66 कम्युनिटी हॉल लेबर कॉलोनी इंद्रपुरी

67 शांति सरोवर स्कूल सतनामी नगर

68 किरण नगर आंगनवाड़ी केंद्र

69 शासकीय माध्यमिक लक्ष्मी स्कूल अशोका गार्डन

70 पंजाबी बाग हॉल गुरुद्वारे के सामने

71 नम्रता स्कूल प्रगति नगर

72 शाउमावि मेन रोड भानपुर

73 सूरज प्रायमरी स्कूल शिवनगर

74 प्रियंका पब्लिक स्कूल कैलाश नगर सेमरा

75 डी मार्ट शनेर्मा कॉम्पलेक्स

76 वार्ड कार्यालय

77 जैन कॉन्वेंट स्कूल करोंद

78 रिद्धी-सिद्धी रेस्टोरेंट

79 वार्ड कार्यालय

80 बंजारी दशहरा मैदान

81 डी मार्ट परिसर

82 अभिषेक फूल भंडार, बीमा कुंज

83 वार्ड कार्यालय

84 610 क्वार्टर

85 सौम्या फार्चून परिसर

भोपाल में इतना वैक्सीनेशन

कुल 19 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

14 लाख 83 हजार लोगों को अब तक लग चुकी वैक्सीन

पहला डोज- 12 लाख 75 हजार लोगों को लगाया गया

दूसरा डोज-- 2 लाख 7 हजार लोगों को लगा

भोपाल के वार्ड क्रमांक-62 में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर एक प्रायवेट संस्था द्वारा लोगों के हाथ धुलवाए गए। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। संस्था के जितेंद्र परमार समेत अन्य सदस्यों ने लोगों को हाथ धोने के महत्व के बारे में भी बताया।

भोपाल के वार्ड क्रमांक-62 में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर एक प्रायवेट संस्था द्वारा लोगों के हाथ धुलवाए गए। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। संस्था के जितेंद्र परमार समेत अन्य सदस्यों ने लोगों को हाथ धोने के महत्व के बारे में भी बताया।

वैक्सीनेशन में इंदौर अव्वल

जिला कुल डोज लगे

इंदौर 24,23,499

भोपाल 14,83,928

जबलपुर 10,62,323

उज्जैन 8,37,786

ग्वालियर 7,96,579

Related Topics

Latest News