CBSE 12th Results : 16 लाख छात्र-छात्रों की किस्मत का फैसला आज, इतने बजे जारी होगा परिणाम : ऐसे करें चेक

 

 CBSE 12th Results : 16 लाख छात्र-छात्रों की किस्मत का फैसला आज, इतने बजे जारी होगा परिणाम : ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम आज 2 बजे जारी किए जाएंगे। चूंकि कोरोना महामारी के कारण निर्मित हुई विपरीत परिस्थितियों के कारण इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, इसलिए छात्रों को रोल नंबर भी नहीं जारी किए गए थे। आज रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों को अपना रोल नंबर भी पता होना जरूरी है, इसलिए रिजल्ट जानने से पहले छात्रों को अपना रोल नंबर डाउनलोड करना होगा और उसके बाद ही अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

छात्र ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर

- cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर क्लिक करें।

- वेब पेज पर नीचे स्क्रॉल करे पर ‘रोल नंबर फाइंडर’ लिंक पर क्लिक करें।

- अगली विंडो पर पहुंचने के लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए क्लिक करें।

- इसके बाद अपना कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा का चुनाव करें।

- परीक्षार्थी को अपना नाम, माता और पिता का नाम और जन्म तिथि का विवरण डालना होगा।

- इस जानकरी को देने के बाद परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर प्राप्त हो जाएगा।

रोल नंबर मिलने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट

- cbseresults.nic.in पर जाएं

- सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें

- अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों के साथ लॉगिन करें

- सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबमिट करें।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

- results.gov.in

- cbseresults.nic.in

- digilocker.gov.in, DigiLocker app

- UMANG app

- cbse.gov.in

16 लाख छात्र-छात्रों की किस्मत का फैसला

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार परीक्षार्थियों का रिजल्ट उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। इस बार कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। यदि बीते साल की बात की जाए तो कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल का परिणाम 2019 के परिणाम से 5.38 प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा था।

Related Topics

Latest News