MP से महाराष्ट्र के लिए बसों के संचालन पर प्रतिबंध की अवधि 7 जुलाई तक बढ़ी

 

MP से महाराष्ट्र के लिए बसों के संचालन पर प्रतिबंध की अवधि 7 जुलाई तक बढ़ी

मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के लिए बस सेवा अब 7 जुलाई तक बंद ही रहेंगी। पहले यह बंदिश 30 जून तक थी, लेकिन अब इस अवधि को दोबारा आगे बढ़ाने का निर्णय आरटीओ ने लिया है। हालांकि उत्तरप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बसें शुरू हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना केस को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्री बसों पर लगी रोक को बढ़ाया है। इसके लिए विभाग ने बुधवर को नए आदेश जारी कर दिए।

गर्लफ्रेंड शादी का दबाव डाल रही थी, फिर आरोपी की पत्नी के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट किया; तो गुस्साए हिंदू संगठन के युवा नेता ने सबको मार डाला

इसमें कहा गया है, अब 7 जुलाई तक महाराष्ट्र के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। न तो यहां से कोई बस मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकेगी और न ही यहां से कोई बस जाएगी। गत 16 जून से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए यात्री बसों का संचालन होना शुरू हो चुका था, लेकिन महाराष्ट्र के लिए अब भी यात्री बसों की सेवाओं को प्रतिबंधित रखा था। नए आदेश के बाद अब महाराष्ट्र आने-जाने वालों का इंतजार और बढ़ गया है।

Related Topics

Latest News