MP : एक बार फिर पुलिस महकमे में हडकंप : बहुचर्चित हनीट्रेप मामले मे चार पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज

 

MP : एक बार फिर पुलिस महकमे में हडकंप : बहुचर्चित हनीट्रेप मामले मे चार पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज

होशंगाबाद। विगत एक माह पहले जिले मे अचानक चर्चित हुए हनी ट्रेप मामले मे अब नया मोड आ गया है।लगभग 40 दिनो बाद कोतवाली पुलिस ने चार पुलिस कर्मियों सहित शिकायतकर्ता महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिससे एक बार फिर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। 

गौरतलब रहे कि चारो पुलिस कर्मियों को जुलाई माह मे ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। साथ ही मामले की मास्टर माइंड आरोपी रही सुनीता ठाकुर की न्यायालय से जमानत याचिका दो बार खारिज होने पर उसे जेल भेज दिया गया था।

इसी बहु चर्चित और गंभीर मामले मे कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात 4 पुलिस कर्मियों जिसमे निलंबित उपनिरीक्षक जय नलवाया, प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी,प्रधान आरक्षक ताराचंद जाटव,और आरक्षक मनोज वर्मा सहित ब्लैक मैलिंग मे उनकी साथी सुनीता ठाकुर आदि के विरूद्ध आपराधिक गतिविधियों मे लिप्तता षडयंत्र, व छल प्रयोजन से कूट रचना का मामला अपराध क्रमांक 509/21 धारा 384, 389, 465,468,47(1),120 (बी)के तहत दर्ज किया गया है। 

तत्सबंध मे कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान ने बताया कि सभी सभी पर मामला दर्ज किया गया है।उनके खिलाफ वर्दी की धौंस मे डरा धमकाकर अवैध वसूली, 376 की धमकी देकर आपराधिक षडयंत्र करना,नकली व फर्जी आवेदन बनाकर डराना धमकाना आदि आरोप है।उन्होंने बताया कि विवेचना के उपरांत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। 

वही सूत्रों की माने तो सेवा से बर्खास्तगी के विरुद्ध इन पुलिस कर्मियों ने उच्च न्यायालय से स्टे ले लिया था।लेकिन मंगलवार की देर रात अचानक इन चारो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज होंने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।

Related Topics

Latest News